प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयरों में आज 5 जुलाई को 6 फीसदी तक की बड़ी गिरावट आई है। हालांकि, बाद में इसमें कुछ रिकवरी भी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 3.87 फीसदी गिरकर 222.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) सुनील समदानी (Sunil Samdani) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यही वजह है कि निवेशक आज बिकवाली कर रहे हैं।