Bank Nifty Expiry: कुछ हफ्ते पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बैंक निफ्टी के एक्सपायरी का दिन गुरुवार से शिफ्ट कर शुक्रवार को करने का ऐलान किया था। इस बदलाव से मार्केट में अच्छी-खासी बहस छिड़ गई। हालांकि इसके बाद मंगलवार की शाम को जो ऐलान हुआ, उसने तो एकदम चौंका ही दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और एनएसई ने ज्वाइंट प्रेस रिलीज किया और इसमें बैंक निफ्टी की एक्सपायरी के लिए फिर से गुरुवार का दिन फिक्स कर दिया गया। अब इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी डे को गुरुवार से शुक्रवार क्यों किया और फिर वापस शुक्रवार से गुरुवार क्यों किया गया?