Get App

Bank Nifty की एक्सपायरी डेट पहले शुक्रवार और फिर वापस गुरुवार क्यों? इस फैसले से किसे राहत?

Bank Nifty Expiry: बैंक निफ्टी के एक्सपायरी का दिन पहले गुरुवार से शुक्रवार किया गया। इस बदलाव से मार्केट में अच्छी-खासी बहस छिड़ गई। हालांकि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी के लिए फिर से गुरुवार का दिन फिक्स कर दिया गया। अब इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी डे को गुरुवार से शुक्रवार क्यों किया और फिर वापस शुक्रवार से गुरुवार क्यों किया गया?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 28, 2023 पर 3:57 PM
Bank Nifty की एक्सपायरी डेट पहले शुक्रवार और फिर वापस गुरुवार क्यों? इस फैसले से किसे राहत?
बैंक निफ्टी की एक्सपायरी गुरुवार को शिफ्ट करने के एनएसई के फैसले से बीएसई को कुछ राहत मिली है। इससे यह होगा कि बीएसई के सेंसेक्स और बैंकेक्स कांट्रैक्ट जिस दिन एक्सपायर होंगे, उस दिन कोई और कांट्रैक्ट एक्सपायर नहीं होने हैं।

Bank Nifty Expiry: कुछ हफ्ते पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बैंक निफ्टी के एक्सपायरी का दिन गुरुवार से शिफ्ट कर शुक्रवार को करने का ऐलान किया था। इस बदलाव से मार्केट में अच्छी-खासी बहस छिड़ गई। हालांकि इसके बाद मंगलवार की शाम को जो ऐलान हुआ, उसने तो एकदम चौंका ही दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और एनएसई ने ज्वाइंट प्रेस रिलीज किया और इसमें बैंक निफ्टी की एक्सपायरी के लिए फिर से गुरुवार का दिन फिक्स कर दिया गया। अब इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी डे को गुरुवार से शुक्रवार क्यों किया और फिर वापस शुक्रवार से गुरुवार क्यों किया गया?

Bank Nifty एक्सपायरी डे क्यों किया गया शुक्रवार

बीएसई के इनसाइडर्स का आरोप है कि सेंसेक्स और बैंकेक्स में वीकली ऑप्शन्स कांट्रैक्टस लाए गए थे तो बीएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट में वॉल्यूम कम करने के लिए इसे गुरुवार से शुक्रवार किया गया। बता दें कि बीएसई के सेंसेक्स और बैंकेक्स कांट्रैक्ट में लॉन्च किए गए वीकली ऑप्शन शुक्रवार को एक्सपायर होते हैं। वहीं एनएसई के इनसाइडर्स का दावा है कि मार्केट पार्टिसपेंट्स से मिले फीडबैक के आधार पर बैंक निफ्टी की एक्सपायरी डे शुक्रवार की गई थी। मार्केट पार्टिसिपेंट्स का मानना था कि निफ्टी और बैंक निफ्टी की एक्सपायरी अलग-अलग दिन होगी तो उन्हें बेहतर तरीके से फोकस करने में मदद मिलेगी।

अब Nifty Bank एफएंडओ की एक्सपायरी गुरुवार की जगह शुक्रवार को होगी, यहां जानिए इसका मतलब

फिर अब क्यों बदला एक्सपायरी डेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें