एसेट क्वालिटी में हो रहे सुधार, घटती प्रोविजनिंग और बैंकिंग सेक्टर की बेहतर पूंजी पर्याप्तता (capital adequacy) इस सेक्टर के मुनाफे में सुधार लाएगी। जिसके चलते अगली दो तिमाहियों में निफ्टी बैंक 45000 के ऊपर जाता दिख सकता है। Samco Securities के अपूर्व सेठ ने ये बातें मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कही हैं।
