Get App

बैंक निफ्टी अगली दो तिमाहियों में पार कर सकता है 45000 का स्तर: अपूर्व सेठ

टायर स्टॉक्स पर अपनी राय देते हुए अपूर्वा सेठ ने कहा कि इस सेक्टर के सबसे जरूरी कच्चे माल रबर की कीमतों में गिरावट आई है। जिससे टायर कंपनियों की लागत नियत्रंण में दिख रही है। टायर सेक्टर की मांग में भी बढ़त देखने को मिली है और इसमें आगे तेजी कायम रहने की भी उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 3:40 PM
बैंक निफ्टी अगली दो तिमाहियों में पार कर सकता है 45000 का स्तर: अपूर्व सेठ
आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। ये निफ्टी एफएमसीजी के लिए अच्छा संकेत है

एसेट क्वालिटी में हो रहे सुधार, घटती प्रोविजनिंग और बैंकिंग सेक्टर की बेहतर पूंजी पर्याप्तता (capital adequacy) इस सेक्टर के मुनाफे में सुधार लाएगी। जिसके चलते अगली दो तिमाहियों में निफ्टी बैंक 45000 के ऊपर जाता दिख सकता है। Samco Securities के अपूर्व सेठ ने ये बातें मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कही हैं।

अपूर्व सेठ आईटी शेयरों पर हैं बुलिश

इस बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले 2 महीने से आईटी शेयरों पर बुलिश हैं। इस तरह के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं कि इस सेक्टर में एट्रिशन की मुश्किल अब अपने पीक पर पहुंच चुकी है। यहां से स्थितियां सामान्य होती नजर आएंगी। वर्तमान लेवल पर निवेश करने से टॉप आईटी कंपनियों में आगे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।

बैंक निफ्टी अगली दो तिमाहियों में पार कर सकता है 45000 का स्तर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें