Trade setup : बेंचमार्क निफ्टी ने अपनी गिरावट जारी रखी और 25 नवंबर को लगातार तीसरे सेशन में लोअर-हाई, लोअर-लो स्ट्रक्चर बनाए रखा। इसके चलते यह F&O एक्सपायरी के दिन एक तिहाई फीसदी नीचे बंद हुआ। मोमेंटम इंडिकेटर्स से सावधानी बरतने का संकेत मिल रहे हैं। लेकिन VIX तेज़ी से गिरा है और इंडेक्स अभी भी 25,850 से ऊपर बना हुआ है। ये 20 DEMA, 20 DSMA और पिछले हफ़्ते के लो के साथ तत्काल सपोर्ट है। ऐसे में अगर इंडेक्स इस लेवल से नीचे जाता है तो कंसोलिडेशन के बीच इसके 25,700 और 25,500 की ओर बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा कि इससे ऊपर बने रहने पर 26,000–26,100 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।
