Global Market: रूस-यूक्रेन के बीच शांति और अमेरिका में दरों में कटौती की उम्मीद से ग्लोबल बाजारों का मूड अच्छा हुआ। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी दिखी। 1 से डेढ़ परसेंट तक तेज होकर बंद हुआ। एशिया भी मजबूती देखने को मिल रही है। इस बीच रूस-यूक्रेन के बीच PEACE DEAL की संभावना से क्रूड कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। ब्रेंट करीब 1 परसेंट फिसलकर 63 डॉलर के नीचे आया । उधर, अमेरिका में अनुमान से कम रिटेल सेल्स के आंकड़े के बाद सोने की चमक भी थोड़ी फीकी पड़ी।
