Get App

Global Market:रूस-यूक्रेन के बीच शांति और दरों में कटौती के उम्मीद ने भरा ग्लोबल बाजार में जोश, एशियाई मजबूत, क्रूड में दबाव

Global Market: रूस-यूक्रेन के बीच शांति और अमेरिका में दरों में कटौती की उम्मीद से ग्लोबल बाजारों का मूड अच्छा हुआ। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी दिखी। 1 से डेढ़ परसेंट तक तेज होकर बंद हुआ। एशिया भी मजबूती देखने को मिल रही है। इस बीच रूस-यूक्रेन के बीच PEACE DEAL की संभावना से क्रूड कीमतों में नरमी देखने को मिल रही

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 8:15 AM
Global Market:रूस-यूक्रेन के बीच शांति और दरों में कटौती के उम्मीद ने भरा ग्लोबल बाजार में जोश, एशियाई मजबूत, क्रूड में दबाव
गिफ्ट NIFTY 117.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.96 फीसदी की बढ़त के साथ 49,615.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.51 फीसदी की बढ़त दिखा रहा

Global Market: रूस-यूक्रेन के बीच शांति और अमेरिका में दरों में कटौती की उम्मीद से ग्लोबल बाजारों का मूड अच्छा हुआ। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी दिखी। 1 से डेढ़ परसेंट तक तेज होकर बंद हुआ। एशिया भी मजबूती देखने को मिल रही है। इस बीच रूस-यूक्रेन के बीच PEACE DEAL की संभावना से क्रूड कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। ब्रेंट करीब 1 परसेंट फिसलकर 63 डॉलर के नीचे आया । उधर, अमेरिका में अनुमान से कम रिटेल सेल्स के आंकड़े के बाद सोने की चमक भी थोड़ी फीकी पड़ी।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार को दिसंबर में दरें घटने की उम्मीद है। 84% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद कर रहे है। 10 दिसंबर को फेड दरों पर फैसला लेगा। टेक शेयरों में तेजी से भी सहारा मिला।

डाओ में लौटी रौनक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें