बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के बोर्ड की बैठक 13 फरवरी को होगी। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू सहित कई तरीकों से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा।। बैंक के शेयरों में आज 3 फरवरी को 1.42 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 207.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये है।