Bank share : बाजार में आज तेजी का सिक्सर लगा है। बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। इंट्रा डे में निफ्टी 24200 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी ने नया शिखर छुआ है और 55800 के ऊपर टिका हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। दोनों इंडेक्स करीब 1-1 फीसदी ऊपर हैं। LIQUIDITY लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (COVERAGE RATIO) में राहत से बैंकों में तेजी है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। उधर इंपोर्ट टैरिफ लगने से मेटल शेयर चमके हैं। रियल्टी और FMCG में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन चुनिंदा IT शेयरों पर दबाव हैं।