Get App

Bank shares : लिक्विडिटी कवरेज रेशियो में राहत से बैंकों में तेजी, जानिए इस पर क्या है ब्रोकरेज की राय

Bank stocks : HSBC का कहना है कि LCR फ्रेमवर्क के नियम सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव हैं। इससे बैंकों के बैलेंसशीट से 2.2 लाख करोड़ रुपए की लिक्विडिटी रिलीज होगी। इससे इससे लोन/डिपॉडिज ग्रोथ और NIM को सपोर्ट मिलना संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 11:43 AM
Bank shares : लिक्विडिटी कवरेज रेशियो में राहत से बैंकों में तेजी, जानिए इस पर क्या है ब्रोकरेज की राय
Market news: मॉर्गन स्टेनली की राय है कि RBI के फ्रेमवर्क से सिस्टम LCR में 6ppts बढ़ोतरी संभव। बैंकों को ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी

Bank share : बाजार में आज तेजी का सिक्सर लगा है। बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। इंट्रा डे में निफ्टी 24200 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी ने नया शिखर छुआ है और 55800 के ऊपर टिका हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। दोनों इंडेक्स करीब 1-1 फीसदी ऊपर हैं। LIQUIDITY लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (COVERAGE RATIO) में राहत से बैंकों में तेजी है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। उधर इंपोर्ट टैरिफ लगने से मेटल शेयर चमके हैं। रियल्टी और FMCG में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन चुनिंदा IT शेयरों पर दबाव हैं।

लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं बैंक शेयरों की RBI के LCR फ्रेमवर्क के नियमों में ढील देने से बैंक शेयरों में अच्छी तेजी है है। LCR नियमों पर ब्रोकर्स की क्या राय है, आइए इस पर डालते हैं एक नजर।

बैंकों पर HSBC की राय

HSBC का कहना है कि LCR फ्रेमवर्क के नियम सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव हैं। इससे बैंकों के बैलेंसशीट से 2.2 लाख करोड़ रुपए की लिक्विडिटी रिलीज होगी। इससे इससे लोन/डिपॉडिज ग्रोथ और NIM को सपोर्ट मिलना संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें