Banking Stocks: मार्केट में इस समय काफी उठा-पटक चल रही है। निफ्टी बैंक की बात करें तो जुलाई में यह 53300 के पार रिकॉर्ड हाई पर चला गया था लेकिन फिर मुनाफावसूली के दबाव में यह फिसल गया। फिलहाल अपने हाई से यह ढाई फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि सरकारी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में गिरावट की स्पीड में काफी फर्क रहा। आंकड़ों के मुताबिक सरकारी बैंकों का निफ्टी इंडेक्स यानी निफ्टी पीएसयू बैंक रिकॉर्ड हाई से 16.61 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.16 की गिरावट आई है। निफ्टी बैंक अपने रिकॉर्ड हाई से 2.66 फीसदी नीचे है।