Get App

Banking Stocks: इन तीन बैकिंग स्टॉक्स को किसी भी ब्रोकरेज ने नहीं दी सेल रेटिंग, यह शेयर भागेगा 65% ऊपर

Banking Stocks: जुलाई में निफ्टी बैंक, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक रिकॉर्ड हाई पर चला गया था। हालांकि करेक्शन के दबाव में निफ्टी बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक 2-2 फीसदी से अधिक फिसल गए लेकिन निफ्टी पीएसयू बैंक में 16 फीसदी से अधिक गिरावट आई। हालांकि इसे निवेश के मौके के तौर पर देख सकते हैं। तीन शेयर तो ऐसे हैं, जिसे कवर करने वाले एक भी एनालिस्ट्स ने बेचने की सलाह नहीं दी है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 6:16 PM
Banking Stocks: इन तीन बैकिंग स्टॉक्स को किसी भी ब्रोकरेज ने नहीं दी सेल रेटिंग, यह शेयर भागेगा 65% ऊपर
Banking Stocks: एनालिस्ट्स ने बैंकों के शेयरों में निवेश के लिए जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, उसके हिसाब से प्राइवेट बैंकों के शेयरों में निवेश से 65 फीसदी और सरकारी बैंकों के शेयरों में निवेश पर 50 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

Banking Stocks: मार्केट में इस समय काफी उठा-पटक चल रही है। निफ्टी बैंक की बात करें तो जुलाई में यह 53300 के पार रिकॉर्ड हाई पर चला गया था लेकिन फिर मुनाफावसूली के दबाव में यह फिसल गया। फिलहाल अपने हाई से यह ढाई फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि सरकारी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में गिरावट की स्पीड में काफी फर्क रहा। आंकड़ों के मुताबिक सरकारी बैंकों का निफ्टी इंडेक्स यानी निफ्टी पीएसयू बैंक रिकॉर्ड हाई से 16.61 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.16 की गिरावट आई है। निफ्टी बैंक अपने रिकॉर्ड हाई से 2.66 फीसदी नीचे है।

अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो इस समय सरकारी बैंकों के स्टॉक्स से अधिक प्राइवेट बैंकों के स्टॉक्स में तेजी की गुंजाइश है। एनालिस्ट्स ने बैंकों के शेयरों में निवेश के लिए जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, उसके हिसाब से प्राइवेट बैंकों के शेयरों में निवेश से 65 फीसदी और सरकारी बैंकों के शेयरों में निवेश पर 50 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया जा सकता है। वहीं तीन प्राइवेट बैंक तो ऐसे हैं जिसे कवर करने वाले एक भी एनालिस्ट्स ने बेचने की सलाह नहीं दी है।

Nifty Bank के किन शेयरों में सबसे अधिक कमाई का दम

मौजूदा लेवल से निफ्टी बैंक के 12 शेयरों में सबसे अधिक तेजी की गुंजाइश एचडीएफसी बैंक में है। इसे कवर करने वाले 41 ब्रोकरेजेज में से सबसे अधिक टारगेट प्राइस 2470 रुपये का है जो मौजूदा लेवल से 48.37 फीसदी अपसाइड है। वहीं निफ्टी बैंक के तीन शेयर तो ऐसे हैं जिसे कवर करने वाले एनालिस्ट्स में से किसी ने इसे सेल रेटिंग नहीं दी है और ये स्टॉक्स हैं- एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक। ध्यान दें कि ये सभी प्राइवेट सेक्टर के बैंक हैं। यहां निफ्टी बैंक के सभी स्टॉक्स की डिटेल्स मौजूदा भाव, एक साल के हाई-लो प्राइस, टारगेट प्राइस के साथ-साथ कितने एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं और कितने फीसदी ने बाय, कितने से सेल और कितने फीसदी ने होल्ड रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें