Credit Cards

11 महीने में 231% की छलांग, लगातार दो दिन से रिकॉर्ड हाई, Rekha Jhunjhunwala के इस शेयर में अब भी है दम

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Multibagger: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। उनके पोर्टफोलियो में कई नगीने हैं जिन्होंने निवेशकों की पूंजी में बेतहाशा इजाफा किया है। उनमें से एक शेयर तो ऐसा है जिसने निवेशकों के पैसों को 11 महीने में यह 231 फीसदी उछल गया। लगातार दो दिनों से यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहा। ब्रोकरेजेज भी इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं

अपडेटेड Sep 14, 2024 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास VA Tech Wabag के 50 लाख शेयर हैं जो कंपनी की 8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल वाटर ट्रीटमेंट कंपनी वीए टेक वाबग (VA Tech Wabag) इस समय बड़ा धमाल मचा रहे हैं। लगातार दो दिन इसके शेयर नई ऊंचाईयों पर पहुंच गए। शुक्रवार को बीएसई पर यह 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ 1402.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.14 फीसदी उछलकर 1444.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। पिछले साल 12 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 436.35 रुपये पर था यानी कि 11 महीने में ही यह करीब 231 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। अभी ब्रोकरेजेज को आगे और तेजी का रुझान दिख रहा है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 50 लाख शेयर हैं जो कंपनी की 8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

VA Tech Wabag में निवेश का क्या है टारगेट?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज इस स्टॉक को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,445 रुपये से बढ़ाकर 1,541 रुपये कर दिया है। वहीं एक्सिस सिक्योरिटीज भी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव है और खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 1,700 रुपये पर फिक्स किया है।


ब्रोकरेजेज क्यों हैं बुलिश?

ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने दो साल में अपनी बैलेंस शीट साफ की है और मार्जिन भी सुधारा है। मिडिल ईस्ट से एक प्लांट के लिए 2700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जो इसके वित्त वर्ष 2024 के रेवेन्यू के बराबर है। यह पूरा ऑर्डर ईपीसी यानी कि इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट और कंस्ट्रक्शन है। इस ऑर्डर के मिलने के बाद अब कंपनी का ऑर्डरबुक 7900 करोड़ रुपये पहुंच गया और बुक टू बिल रेश्यो 3 गुने के पार पहुंच गया है। बुक टू बिल रेश्यो का मतलब है कि किसी अवधि में बिलिंग के मुकाबले कितने ऑर्डर्स शिप्ड हुए। यह जितना अधिक होता है, उससे मांग के उतने ही मजबूत होने का संकेत मिलता है। इसके अलावा ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी अब इजिप्ट में भी प्रतिदिन 100 करोड़ लीटर की क्षमता के डीसैलिनेशन प्लांट के लिए बोली लगा सकती है। खास बात ये है कि मिडिल ईस्ट और इजिप्ट में ऐसे कॉन्ट्रैक्ट्स की भरमार है।

एक्सिस सिक्योरिटीज की बात करें तो इसे इंडस्ट्री में मजबूत संभावनाओं, प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार, मजबूत ऑर्डर बुक और कंपनी के बढ़ते ऑफरिंग को चलते कंपनी के लिए अच्छा माहौल दिख रहा है। इसके शेयर अभी वित्त वर्ष 2026 के EPS (प्रति शेयर कमाई) के मुकाबले 18 गुने भाव पर हैं और एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसका वैल्यू 23x FY26E EPS लगाई है।

Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो में नया मेहमान, 5 गुना बढ़ा चुका है पूंजी, आपने भी लगाए हैं पैसे?

LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ की तैयारियां शुरू, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इन बैकों से कर ली बात

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।