Bank of Baroda Share Price: बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज स्टॉक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में इस साल 2023 में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। एक महीने में यह करीब चार फीसदी टूट चुका है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें तेजी का रुझान देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 220 रुपये के लेवल (Bank of Baroda Target Price) पर पहुंच सकते हैं। यह मौजूदा भाव से करीब 19 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज 184.90 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 95,618.49 करोड़ रुपये है।
6% डिस्काउंट पर हैं Bank of Baroda के शेयर
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पिछले साल 20 जून 2022 को 89.90 रुपये के भाव पर थे। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद इस बैंकिंग स्टॉक ने उड़ान भरी और महज छह महीने में 119 फीसदी उछलकर 197.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि फिर चीन में कोरोना महामारी के उभार ने दबाव डाला और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर इस ऊंचाई से फिसल गए। अभी यह इस हाई लेवल से करीब 6 फीसदी डिस्काउंट पर है।
घरेलू स्तर पर कॉरपोरेट क्रेडिट पटरी पर लौट रहा है क्योंकि सालाना आधार पर इसकी 13 फीसदी की ग्रोथ 8 साल का हाई है। ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक इसका फायदा बैंक ऑफ बड़ौदा को भी मिलेगा क्योंकि कॉरपोरेट लोन की हिस्सेदारी 40 फीसदी है और ओवरऑल एडवांसेज में मार्केट शेयर 6.6 फीसदी है। इसका बैलेंस शीट भी मजबूत दिख रहा है क्योंकि जुलाई-सितंबर 2022 में इसका ग्रॉस एनपीए 8.1 फीसदी से घटकर 5.3 फीसदी पर गया और प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) भी 67 फीसदी से बढ़कर 79 फीसदी पर पहुंच गया।
अब ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि बैंक का RoA/RoE वित्त वर्ष 2022-2025 में 0.6%/9.6% से बढ़कर 0.9%/14.7% पर पहुंच सकता है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस 220 रुपये फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।