Damani Portfolio: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरु राधाकिशन दमानी ने पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) के पोर्टफोलियो में इन दोनों ही कंपनियों- आंध्रा पेपर (Andhra Paper) और यूनाइटेड ब्रूअरीज (United Breweries) के स्टॉक पहले भी थे। हालांकि सितंबर में शेयरहोल्डिंग एक फीसदी से कम हो गई थी यानी कि दमानी ने शेयरों की बिक्री की थी। हालांकि फिर अगली तिमाही में दमानी ने इनकी खरीदारी कर वापस पुराने लेवल पर शेयरहोल्डिंग लेकर आए। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला राधाकिशन दमानी को अपना गुरु मानते थे। झुनझुनवाला की पिछले साल 14 अगस्त 2022 को हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई।
ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक आंध्रा पेपर में दमानी की 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है। जून तिमाही में उनकी इतनी ही हिस्सेदारी थी। उनके पास आंध्रा पेपर के 5 लाख शेयर हैं जिसकी वैल्यू करीब 20.7 करोड़ रुपये है। इसके शेयर आज 13 जनवरी को करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 416.90 रुपये के भाव पर बीएसई पर बंद हुए हैं। एक साल में यह 90 फीसदी मजबूत हुआ है। पिछले साल 29 अगस्त 2022 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 509.95 रुपये पर था।
ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दमानी के पास यूनाइटेड ब्रूअरीज के 31,95,834 शेयर हैं। उनकी हिस्सेदारी कंपनी में 1.2 फीसदी है। जून 2022 तिमाही में भी उनकी इतनी ही हिस्सेदारी थी। यूनाइटेड ब्रूअरीज में दमानी की हिस्सेदारी करीब 517.7 करोड़ रुपये की है। इसके शेयर आज 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 1621.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। एक साल में यह 1.85 फीसदी कमजोर हुआ है और एक महीने में तो 8 फीसदी टूटा है। इसके शेयर पिछले साल 13 दिसंबर 2022 को 1805 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे भाव पर थे।