Credit Cards

Damani Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के गुरु ने इन दो कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी, क्या आपके पोर्टफोलियो में भी हैं ये स्टॉक्स?

Damani Portfolio: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरु राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने दिसंबर 2022 तिमाही में दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इन दोनों कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी पहले से ही थी लेकिन उन्होंने कुछ शेयर बेच दिए थे और अब फिर उन्होंने इसके शेयर खरीदे हैं

अपडेटेड Jan 13, 2023 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) आंध्रा पेपर (Andhra Paper) और यूनाइटेड ब्रूअरीज (United Breweries) के शेयरों की खरीदारी कर वापस पुराने लेवल पर शेयरहोल्डिंग लेकर आए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Damani Portfolio: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरु राधाकिशन दमानी ने पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) के पोर्टफोलियो में इन दोनों ही कंपनियों- आंध्रा पेपर (Andhra Paper) और यूनाइटेड ब्रूअरीज (United Breweries) के स्टॉक पहले भी थे। हालांकि सितंबर में शेयरहोल्डिंग एक फीसदी से कम हो गई थी यानी कि दमानी ने शेयरों की बिक्री की थी। हालांकि फिर अगली तिमाही में दमानी ने इनकी खरीदारी कर वापस पुराने लेवल पर शेयरहोल्डिंग लेकर आए। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला राधाकिशन दमानी को अपना गुरु मानते थे। झुनझुनवाला की पिछले साल 14 अगस्त 2022 को हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई।

    Dream11: एंप्लॉयीज से छुट्टियों में किया कॉन्टैक्ट, तो कंपनी देगी 1 लाख रुपये का मुआवजा, हर साल इतना ऑफ लेना है अनिवार्य

    Andhra Paper


    ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक आंध्रा पेपर में दमानी की 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है। जून तिमाही में उनकी इतनी ही हिस्सेदारी थी। उनके पास आंध्रा पेपर के 5 लाख शेयर हैं जिसकी वैल्यू करीब 20.7 करोड़ रुपये है। इसके शेयर आज 13 जनवरी को करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 416.90 रुपये के भाव पर बीएसई पर बंद हुए हैं। एक साल में यह 90 फीसदी मजबूत हुआ है। पिछले साल 29 अगस्त 2022 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 509.95 रुपये पर था।

    Zerodha की कैसे होती है कमाई, अब आगे क्या है प्लान, फाउंडर-सीईओ Nithin Kamath ने किया खुलासा

    United Breweries

    ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दमानी के पास यूनाइटेड ब्रूअरीज के 31,95,834 शेयर हैं। उनकी हिस्सेदारी कंपनी में 1.2 फीसदी है। जून 2022 तिमाही में भी उनकी इतनी ही हिस्सेदारी थी। यूनाइटेड ब्रूअरीज में दमानी की हिस्सेदारी करीब 517.7 करोड़ रुपये की है। इसके शेयर आज 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 1621.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। एक साल में यह 1.85 फीसदी कमजोर हुआ है और एक महीने में तो 8 फीसदी टूटा है। इसके शेयर पिछले साल 13 दिसंबर 2022 को 1805 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे भाव पर थे।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।