Get App

Bank of Baroda Share Price: 6% डिस्काउंट में मिल रहा बीओबी का शेयर, मुनाफा कमाने के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

Bank of Baroda Share Price: बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज स्टॉक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में इस साल 2023 में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। एक महीने में यह करीब चार फीसदी टूट चुका है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें तेजी का रुझान देख रहे हैं। इसके शेयर आज 184.90 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 13, 2023 पर 6:23 PM
Bank of Baroda Share Price: 6% डिस्काउंट में मिल रहा बीओबी का शेयर, मुनाफा कमाने के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी
Bank of Baroda के शेयर पिछले साल 20 जून 2022 को 89.90 रुपये के भाव पर थे। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद इस बैंकिंग स्टॉक ने उड़ान भरी और महज छह महीने में 119 फीसदी उछलकर 197.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

Bank of Baroda Share Price: बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज स्टॉक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में इस साल 2023 में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। एक महीने में यह करीब चार फीसदी टूट चुका है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें तेजी का रुझान देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 220 रुपये के लेवल (Bank of Baroda Target Price) पर पहुंच सकते हैं। यह मौजूदा भाव से करीब 19 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज 184.90 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 95,618.49 करोड़ रुपये है।

6% डिस्काउंट पर हैं Bank of Baroda के शेयर

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पिछले साल 20 जून 2022 को 89.90 रुपये के भाव पर थे। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद इस बैंकिंग स्टॉक ने उड़ान भरी और महज छह महीने में 119 फीसदी उछलकर 197.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि फिर चीन में कोरोना महामारी के उभार ने दबाव डाला और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर इस ऊंचाई से फिसल गए। अभी यह इस हाई लेवल से करीब 6 फीसदी डिस्काउंट पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें