Bata India ने 14 मई यानी कल एलान किया है कि उसने ब्रिटानिया के फॉर्मर के पूर्व चीफ कर्मशियल ऑफिसर गुंजन शाह को अपने नया सीईओ नियुक्त किया है।
Bata India ने 14 मई यानी कल एलान किया है कि उसने ब्रिटानिया के फॉर्मर के पूर्व चीफ कर्मशियल ऑफिसर गुंजन शाह को अपने नया सीईओ नियुक्त किया है।
ब्रिटानिया के पूर्व सीईओ गुंजना शाह बाटा इंडिया के नए सीईओ होंगे।। गुंजन शाह बाटा में सदीप कटारिया की जगह लेंगे। बता दें कि संदीप कटारिया को पिछले नवंबर में बाटा का ग्लोबल सीईओ बनाया गया है।
गुंजन शाह जून 2021 में बाटा में अपना पदभार संभालेंगे। बाटा इंडिया ने इस बारे में जारी अपने एक बयान में कहा है कि गुंजन शाह भारत में कंपनी का कारोबार संभालेंगे।
शाह के नया सीईओ बनाए जाने पर संदीप कटारिया ने कहा कि ग्लोबल नजरिए से भारत हमेशा से हमारे लिए अहम बाजार रहा है। गुंजन शाह जैसे एक डायेनेमिक पर्सनालिटी अब भारत में कंपनी का कारोबार संभालेगी। गुंजन शाह के व्यापक अनुभव और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए हमें विश्वास है कि वो कंपनी के कारोबार को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।
2207 में ब्रिटानिया में आने से पहले गुंजन शाह ने एशियन पेंट्स और मोटोरोला जैसे ब्रांड के साथ भी काम किया है। गुंजन शाह आईआईएम कोलकाता के प्रोडक्ट हैं। उनको consumer durables, telecom और FMCG जैसे कई सेक्टरों में काम करने का अनुभव है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।