Get App

बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Maruti Suzuki के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 12643 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी करनी चाहिए। Maruti Suzuki के शेयर में 12950 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 12500 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 04, 2024 पर 4:31 PM
बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी
Garden Reach Shipbuilders पर मिडकैप सेगमेंट से JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने 885 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी

आज सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। निफ्टी पहली बार 22,500 के पार बंद हुआ है। HDFC बैंक Q4 अपडेट ने बाजार में जोश भरा है। IT, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं तेल-गैस, PSE, इंफ्रा शेयरों पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी ने इंट्राडे में 22,619 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स ने 74,502 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स 351 प्वाइंट चढ़कर 74,228 पर बंद हुआ। निफ्टी 80 प्वाइंट चढ़कर 22,515 पर बंद हुआ। वहीं बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बिड़लासॉफ्ट, मारुति सुजुकी, ओबेरॉय रियल्टी और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Birlasoft

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि बिड़लासॉफ्ट के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 800 के स्ट्राइक वाली कॉल 24 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 29/34/38 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 16 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Maruti Suzuki Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से मारुति सुजुकी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 12950 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 12500 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 12643 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें