आज सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। निफ्टी पहली बार 22,500 के पार बंद हुआ है। HDFC बैंक Q4 अपडेट ने बाजार में जोश भरा है। IT, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं तेल-गैस, PSE, इंफ्रा शेयरों पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी ने इंट्राडे में 22,619 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। जबकि इंट्राडे में सेंसेक्स ने 74,502 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स 351 प्वाइंट चढ़कर 74,228 पर बंद हुआ। निफ्टी 80 प्वाइंट चढ़कर 22,515 पर बंद हुआ। वहीं बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बिड़लासॉफ्ट, मारुति सुजुकी, ओबेरॉय रियल्टी और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-