Get App

इंडेक्स स्तर पर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद कम, लेकिन नए संवत स्टॉक स्पेसिफिक मिलेगा अच्छा रिटर्न

राहुल अरोड़ा ने कहा कि निफ्टी फ्रंटलाइन आईटी कंपनियों की बात करें तो इनकी अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है जबकि बैंकों 12-13 फीसदी की ग्रोथ रह सकती है। वहीं कंज्यूमर कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी तक का उछाल मुमकिन है। हालांकि उनका मानना है कि इंडेक्स स्तर पर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद कम है, लेकिन चुनिंदा शेयरों में अच्छे मौके बनते नजर आएंगे

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 5:18 PM
इंडेक्स स्तर पर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद कम, लेकिन नए संवत स्टॉक स्पेसिफिक मिलेगा अच्छा रिटर्न
मौजूदा बाजार में निफ्टी फ्रंटलाइन आईटी कंपनियों की बात करें तो इनकी अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है जबकि बैंकों 12-13 फीसदी की ग्रोथ रह सकती है।

बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए  मार्केट एक्सपर्ट राहुल अरोड़ा ने कहा कि पिछले एक साल में बाजार में टाइम करेक्शन देखने को मिला है। महंगाई काफी समय से कंट्रोल में है। क्रूड ऑयल के दाम 60-65 डॉलर के रेंज में काफी समय से बना हुआ है। आरबीआई ने रेट में कटौती की है। तो बाजार में ऐसा कुछ नहीं है जो तुरंत बाजार में पॉजिटिव रिएक्शन लेकर आए। बीते 25 सालों के करियर में मैने हमेशा देखा है कि फिजिकल ईयर की शुरुआत में ज्यादातर बाजार जानकार अर्निंग ग्रोथ को लेकर 15-20 फीसदी के उछाल की उम्मीद करते है, लेकिन असल में ग्रोथ कितनी होती है यह बाजार भी दिखा रहा है।

मौजूदा बाजार में निफ्टी फ्रंटलाइन आईटी कंपनियों की बात करें तो इनकी अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है जबकि बैंकों 12-13 फीसदी की ग्रोथ रह सकती है। वहीं कंज्यूमर कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी तक का उछाल मुमकिन है। हालांकि उनका मानना है कि इंडेक्स स्तर पर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद कम है, लेकिन चुनिंदा शेयरों में अच्छे मौके बनते नजर आएंगे।

मिडकैप आईटी कंपनियां कहीं बेहतर ग्रोथ दिखाएगी

AI थीम पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि लार्जकैप आईटी कंपनियों AI थीम को भुनाने के लिए जद्दोजहद में लगी हुई है। लेकिन मिडकैप आईटी कंपनी कोफोर्ज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जैसे कंपनियां बेहतर कर रही है। लार्जकैप के तुलना में मिडकैप आईटी कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में अच्छी तेजी की संभावनाएं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें