इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी में करीब अच्छी तेजी के साथ चढ़कर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज संवर्धन मदरसन, मैक्रोटेक डेवलपर्स, पीबी फिनटेक, आयनॉक्स विंड, इंडियन होटल्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एचएफसीएल, भारत फोर्ज, सोना बीएलडब्ल्यू, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में शॉर्ट कवरिंद नजर आई। जबकि मैक्स फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, बर्जर पेंट्स, डीएलएफ और ग्लेनमार्क फार्मा में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंडस टावर्स, पूनावाला फिनकॉर्प, ग्लोबल हेल्थ और मैरिको के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
