मार्च सीरीज का आज शानदार आगाज हुआ। आज बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। फार्मा, IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी नजर आई। मेटल, ऑटो, PSE शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। एनर्जी, इंफ्रा, रियल्टी शेयरों में तेजी नजर आई। सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुए तो वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स 1245 प्वाइंट चढ़कर 73,745 पर बंद हुआ। निफ्टी 356 प्वाइंट चढ़कर 22,339 पर बंद हुआ। वहीं बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आरईसी, आईजीएल, केनरा बैंक और ड्रीमफोक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
