कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयरों पर नजर डालें तो आईसीआईसीआई प्रू, टाइटन, मैक्स फाइनेंशियल, एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। मणप्पुरम फाइनेंस, सिप्ला, एबोट, अदाणी पोर्ट्स और एनएमडीसी के शेयर में लॉन्ग अनवाइडिंग देखने को मिली। जबकि डिक्सन टेक, बीईएल, भेल, एएंडटी टेक सर्विसेस और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा कम्यूनिकेशंस, ग्रैन्यूल्स इंडिया, सीएएमएस और केपीआईटी टेक्नोलॉजी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
