BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद कंपनी ने आगे के लिए जो अनुमान जाहिर किए हैं, उससे ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं। इसे कवर करने वाले अधिकतर एनालिस्ट्स ने बीईएल में निवेश का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इसका असर आज बीईएल के शेयरों पर भी दिखा जिसके चलते यह 5 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज बीएसई पर यह 5.29 फीसदी की बढ़त के साथ 382.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.51 फीसदी उछलकर 383.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था। पिछले साल 5 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 230.00 रुपये पर था। इस कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 24 ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है।
अर्निंग्स कॉल में बीईएल ने अनुमान जाहिर किया कि क्विक रिएक्शन सर्फेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM) को छोड़कर ऑर्डर इनफ्लो इस वित्त वर्ष में 27 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है। वहीं क्यूआरएसएएम को मिलाकर ऑर्डर इनफ्लो 57,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है। कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि कंपनी का रेवेन्यू 27 फीसदी के मार्जिन के साथ 15 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकता है।
ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को जेपी मॉर्गन ने 445 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट रेटिंग दी है। यह बीईएल के शेयरों के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया जंग में कंपनी के सप्लाई किए हुए इक्विपमेंट और सिस्टम्स ने अच्छा परफॉर्म किया जिससे मीडियम टर्म में कंपनी की ग्रोथ अच्छी दिख रही है। ब्रोकरेज का मानना है कि घरेलू स्तर पर डिफेंस सेक्टर की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए बीईएल मजबूत स्थिति में है।
मॉर्गन स्टैनले ने फिर से बीईएल को ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस अब 418 रुपये फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एग्जीक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड, एचएएल की तुलना में सप्लाई चेन पर बेहतर कंट्रोल और मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन के चलते ब्रोकरेज की प्रमुख पसंद बीईएल बनी हुई है।
सीएलएसए ने बीईएल की आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 423 रुपये कर दिया है। सीएलएसए का कहना है कि ऑर्डर इनफ्लो में सुस्ती और पिछले वित्त वर्ष में बैकलॉग का दौर अब खत्म हो चुका है। अगले 15 महीने में यह करीब 600 करोड़ डॉलर के ऑर्डर्स मिल सकते हैं।
मैक्वेरी ने बीईएल को 400 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। कुछ तिमाहियों से क्यूआरएसएएम ऑर्डर ने तेजी पकड़ी है लेकिन बाकी ऑर्डर्स में भी तेजी ने ब्रोकरेज फर्म का नियर टर्म के लिए भरोसा बढ़ा दिया है। मैक्वेरी का कहना है कि बीईएल के मार्जिन गाइडेंस ने पॉजिटिव तरीके से चौंकाया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।