Get App

Belrise Industries Share: 20% तक तेजी आने की उम्मीद, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह; रॉकेट बना शेयर

Belrise Industries Share: बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को 11% तक की तेजी देखने को मिली। जेफरीज ने स्टॉक को बाय रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस के साथ जानिए कंपनी कब तक कर्जमुक्त होगी और किन वजहों से इसमें 20% तेजी आने की उम्मीद है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 5:24 PM
Belrise Industries Share: 20% तक तेजी आने की उम्मीद, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह; रॉकेट बना शेयर
बेलराइज इंडस्ट्रीज ने 28 मई 2025 को IPO लाकर शेयर बाजार में लिस्टिंग की थी।

Belrise Industries Share: बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries Ltd.) के शेयरों में मंगलवार, 8 जुलाई को 11 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक 113.90 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आखिर में बेलराइज का शेयर 9.86% की तेजी के साथ 112.55 रुपये पर बंद हुआ।

बेलराइज के शेयरों में तेजी की वजह

यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) की ओर से कंपनी पर कवरेज शुरू करने और पॉजिटिव रेटिंग देने के बाद देखने को मिली। जेफरीज ने बेलराइज पर 'बाय' रेटिंग (Buy rating) दी है। उसने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 135 रुपये तय किया है। यह सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 30 फीसदी और मंगलवार के भाव से 20% ऊपर है।

FY28 तक हो सकती है कर्जमुक्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें