Belrise Industries Share: बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries Ltd.) के शेयरों में मंगलवार, 8 जुलाई को 11 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक 113.90 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आखिर में बेलराइज का शेयर 9.86% की तेजी के साथ 112.55 रुपये पर बंद हुआ।
