Berger Paints share price: मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पेश करने के बाद 16 मई को बर्जर पेंट्स के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में बर्जर पेंट्स के कंसोलीडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर लगभग 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 185.7 करोड़ रुपए पर रहा है। ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट की वजह से मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है। मार्च तिमाही में कंपनी के कामकाजी आय में सालाना आधार पर 11.7 फीसदी की बढ़त हुई है और ये 2443.6 करोड़ रुपए पर रही है।