बर्जर पेंट्स के दूसरी तिमाही के नतीजें अच्छे नहीं हैं। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर सिर्फ 0.3 फीसदी रही। इसकी वजह मानसून का बारिश बताई जा रही है। इसके अलावा ऑटो और इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स में फ्लैट ग्रोथ का असर भी कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ा। हालांकि, सितंबर तिमाही में ग्रॉस मार्जिन साल दर साल आधार पर 60 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा। लेकिन, ऑपरेटिंग मार्जिन में 150 बेसिस प्वाइंट्स की कमी आई। इसकी वजह एटवर्टाइजिंग और ब्रांड बिल्डिंग पर ज्यादा खर्च है। इसके अलावा एंप्लॉयीज पर भी कंपनी का खर्च बढ़ा है।