Get App

Berkshire Hathaway 2025: वॉरेन बफे आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान, शेयर बाजार की इन 6 चीजों पर नजरें

Berkshire Hathaway 2025 Shareholder Meeting: दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की अगुआई वाली इस कंपनी के 60 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में बर्कशायर हैथवे की इस साल की बैठक कुछ खास हो सकती है। साथ ही वॉरेन बफेट के सहयोगी चार्ली मंगर के निधन के बाद यह कंपनी के शेयरधारकों की दूसरी मीटिंग होगी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 03, 2025 पर 3:10 PM
Berkshire Hathaway 2025: वॉरेन बफे आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान, शेयर बाजार की इन 6 चीजों पर नजरें
Berkshire Hathaway Shareholder Meeting: बर्कशायर हैथवे के पास करीब 334.2 अरब डॉलर (करीब 27 लाख करोड़ रुपये) की नकद पूंजी है

Berkshire Hathaway 2025 Shareholder Meeting: मई महीने का पहला शनिवार आते ही, दुनियाभर के निवेशकों की नजरें एक बार फिर अमेरिका के ओमाहा शहर पर टिक जाती हैं, जहां दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सफलतम इनवेस्टमेंट कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के शेयरधारकों की सालाना बैठक होती है। दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की अगुआई वाली इस कंपनी के 60 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में बर्कशायर हैथवे की इस साल की बैठक कुछ खास हो सकती है। साथ ही वॉरेन बफेट के सहयोगी चार्ली मंगर के निधन के बाद यह कंपनी के शेयरधारकों की दूसरी मीटिंग होगी।

बैठक के दौरान 94 वर्षीय वॉरेन बफे के साथ, कंपनी के वाइस चेयरमैन ग्रेग एबल और अजीत जैन के साथ स्टेज पर होंगे। जहां हजारों शेयरधारक ओमाहा में मौजूद रहेंगे, वहीं लाखों लोग ऑनलाइन इस ऐतिहासिक संबोधन को लाइव देखेंगे।

बर्कशायर हैथवे की इस साल की बैठक में 6 मुद्दे सुर्खियों में रह सकते हैं-

1. क्या वॉरेन बफे तोड़ेंगे चुप्पी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें