Diwali Stocks: दिग्गजों के बताए ये 8 शेयर, इस दिवाली करेंगे आपका पोर्टफोलियो रोशन
Diwali Stocks: शेयर बाजार में इस समय सबका फोकस दिवाली पर है। मुहूर्त ट्रेडिंग पर कौन सा शेयर खरीदें, किससे बचे, सब इसी माथापच्ची में लगे हुए हैं। यहां हम आपको दिवाली के दिन के लिए दिग्गजों के बताए 8 शेयर बता रहे हैं। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रिपोर्ट में इन शेयरों को चुना है और वे इस पर काफी बुलिश हैं। इसमें से अधिकतर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर है
Diwali Stocks: शेयर बाजार में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर काफी उत्साह है
Diwali Stocks: शेयर बाजार में इस समय सबका फोकस दिवाली पर है। मुहूर्त ट्रेडिंग पर कौन सा शेयर खरीदें, किससे बचे, सब इसी माथापच्ची में लगे हुए हैं। यहां हम आपको दिवाली के दिन के लिए दिग्गजों के बताए 8 शेयर बता रहे हैं। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रिपोर्ट में इन शेयरों को चुना है और वे इस पर काफी बुलिश हैं। इसमें से अधिकतर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर है। दिग्गजों का कहना है कि मिडकैप शेयरों ने जैसे इस साल लॉर्जकैप शेयरों को बड़े अंतर से छोड़ा है, वैसे ही आगे भी इनका रिटर्न शानदार रहने की उम्मीद है। तो फिर देर किस बात की, आइए इन आठों शेयरों को एक-एक कर जानते हैं-
1. पॉलीकैब इंडिया (Polycab India)
SBI सिक्योरिटीज इस शेयर पर काफी बुलिश हैं। यह कंपनी केबल और वायर बनाती है और इसने हाल ही में ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स भी जीते हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 तक 200 अरब रुपये के रेवेन्यू हासिल करने की उम्मीद जताई है। यह वित्त वर्ष 2023 से करीब 40% ज्यादा है। साथ ही कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस के भी प्रॉफिट में आने की उम्मीद है। इस सबको देखते हुए SBI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
2. कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स (Kolte-Patil Developers)
यह एक रियल्टी फर्म है और इस साल इसका शेयर करीब 70% बढ़ा है। यह कंपनी इस समय अपने विस्तार पर ध्यान दे रही है। खासतौर से मुंबई के अपार्टमेंट रिडेवलमेंपट प्रोजेक्ट्स पर इसका फोकस है। साथ ही पुणे और दूसरे शहरों में अफोर्डबेल हाउसिंग सेगमेंट में यह एंट्री करने के प्लान में है। इसी सब कारणों से SBI सिक्योरिटीज ने इसे अपने टॉप पिक्स में रखा है।
3. गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स (Gujarat Alkalies and Chemicals)
यह कंपनी कॉस्टिक सोडा और क्लोरीन प्रोडक्ट बनाती है। इसका नेशनल एल्यूमिनियम के साथ एक ज्वाइंट वेंचर भी है, जिसपर इसने हाल ही में काफी निवेश किया है। HDFC सिक्योरिटीज का कहना है कि आने वाली तिमाहियों में इस निवेश को कंपनी का लाभ मिलना शुरू होगा। इसके अलावा कंपनी के पक्ष में एक और बात अच्छी जाती है कि यह हर साल अच्छा डिविडेंड देती है। पिछले साल इसने 23.55 रुपये का डिविडेंड दिया और इसका डिविडेंड यील्ड करीब 3.27% है। इस सबको देखते हुए HDFC सिक्योरिटीज ने इसे अपने टॉप पिक्स में रखा है।
यह भी HDFC सिक्योरिटीज के पसंदीदा शेयरों में शामिल है। यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, ऑयल एंड गैस और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर में कारोबार करती है और इसका ऑर्डर बुक इसके रेवेन्यू के करीब 3 गुना है। कंपनी ग्लोबल लेवल पर भी प्रोजेक्ट्स जीतने की कोशिश कर रही है और रिन्यूएबल एनर्जी पर इसने हाल में फोकस बढ़ाया है। इसी सब को देखते हुए HDFC सिक्योरिटीज ने इस पर दांव लगाने की सलाह दी है।
5. सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
हमारा पांचवा शेयर है सिप्ला लिमिटेड है। इस पर निर्मल बैंग ने दांव लगाने की सलाह दी है। कंपनी के रेवेन्यू का करीब 25 फीसदी नॉर्थ अमेरिका से आता है। हाल में इसने रेस्पिरेटरी सेगमेंट पर फोकस बढ़ाया है, जहां इसके लिए कॉम्पिटीशन अपेक्षाकृत कम है। इस लिए यह ब्रोकरेज की पसंद बना हुआ है।
6. CCL प्रोडक्ट्स इंडिया (CCL Products India)
कॉफी के मामले में यह देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर है। निर्मल बैंग का मानना है कि यूरोप में अभी जिस तरह संकट चल रहा है, उससे भारत और वियतनाम के कॉफी एक्सपोर्टर को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसलिए CCL आने वाली तिमाहियों में लाभ की स्थिति में रहेगी।
7. डालमिया भारत (Dalmia Bharat)
यह एक सीमेंट कंपनी है। कोटक सिक्योरिटीज की मानें तो कंपनी की बैलेंस-शीट काफी मजबूत है और इससे इसे कारोबार के विस्तार और अधिग्रहण के मौके तलाशने में मदद मिली। पूर्वी और दक्षिणी भारत में कंपनी की मजबूत उपस्थिति है और इन बाजारों में सीमेंट की कीमत बढ़ी है। इससे कंपनी का मार्जिन आने वाली तिमाहियों में बेहतर हो सकता है।
इस लिस्ट का आठवां और आखिरी शेयर है केनरा बैंक। इसे भी कोटक सिक्योरिटीज ने अपना टॉप पिक्स बताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का बैड लोन कई सालों के निचले स्तर पर है, फिर भी इसका शेयर इस साल केवल 16% बढ़ा है, जबकि इसी दौरान इंडियन बैंक और महाराष्ट्र बैंक का शेयर करीब 40% बढ़ा है। ऐसे में केनरा बैंक के शेयर में अभी काफी दमखम बाकी है। बैंक की क्रेडिट लागत भी हाल की तिमाहियों में घटी है, इससे इसे अपना रिटर्न ऑन इक्विटी सुधारने में मदद मिल सकती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।