ग्लोबल लेवल पर मंदी की आशंका और महंगाई को रोकने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाने का सबसे अधिक असर जिस सेक्टर पर पड़ा है, वह आईटी है। आईटी कंपनियों के शेयर साल 2022 की शुरुआत से ही दबाव में है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में इस साल अब तक करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सिर्फ करीब 2.5 फीसदी नीचे आया है।