Get App

Stocks to Buy: फेस्टिव सीजन में इन 5 IT कंपनियों पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज को 35% तक की कमाई होने की उम्मीद

ब्रोकरेज फिलिपकैपिटल (PhillipCapital) की मानें तो दूसरी तिमाही में इन आईटी कंपनियों के नतीजे मजबूत रहने वाले हैं, जिसके बाद इनके शेयरों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल सकती हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 8:24 PM
Stocks to Buy: फेस्टिव सीजन में इन 5 IT कंपनियों पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज को 35% तक की कमाई होने की उम्मीद
Nifty IT इंडेक्स में इस साल अब तक करीब 30% की गिरावट आई है

ग्लोबल लेवल पर मंदी की आशंका और महंगाई को रोकने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाने का सबसे अधिक असर जिस सेक्टर पर पड़ा है, वह आईटी है। आईटी कंपनियों के शेयर साल 2022 की शुरुआत से ही दबाव में है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में इस साल अब तक करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सिर्फ करीब 2.5 फीसदी नीचे आया है।

हालांकि ब्रोकरेज फिलिपकैपिटल (PhillipCapital) की मानें तो दूसरी तिमाही में इन आईटी कंपनियों के नतीजे मजबूत रहने वाले हैं, जिसके बाद इनके शेयरों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल सकती हैं। ब्रोकरेज ने अपने कुछ पसंदीदा आईटी शेयरों के बारे में भी बताया है और उनके लिए टारगेट प्राइस तय किया है। आइए इसे देखते हैं-

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

ब्रोकरेज ने TCS के स्टॉक को 4,200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 35.6 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें