दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के नतीजे शानदार रहे। आय 10फीसदी और मुनाफा 35 फीसदी बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ 24 फीसदी रही। वहीं मार्जिन भी 2% बढ़कर 18.3% रही है। Q2 में ऑटो और फार्म इक्विपमेंट बिजनेस में मजबूत ग्रोथ रही। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो सेगमेंट में तिमाही आधार पर रिकॉर्ड बिक्री रही और कंपनी ने इ दौरान 231,000 इकाइयों की बिक्री की। इसका कंपनी की परफॉर्मेंस में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस सेगमेंट से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 पर्सेंट बढ़कर 21,755 करोड़ रुपये हो गया।
