Top Trading Ideas: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। निफ्टी 80 पॉइंट गिरकर 25500 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी में भी 250 अंक लुढ़का है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी साथ नहीं दे रहे हैं। इधर, आज सरकारी बैंक और NBFCs में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट कमजोर हुआ साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल पर भी दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन चुनिंदा IT, FMCG और मेटल में रौनक नजर आ रहा है। वहीं आज डिफेंस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स एक परसेंट मजबूत, HAL, BDL वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ।
