Get App

Delhi Blast: लाल किला धमाके का बॉम्बर था लापता डॉक्टर! जैश मॉड्यूल से जुड़ा मिला बड़ा सुराग, पुलवामा बना जांच का नया ग्राउंड जीरो

Delhi Bomb Blast: विस्फोट से पहले के दिनों में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दो डॉक्टरों को आतंकवादी समूहों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवतुल हिंद (AGH) से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया था। सबसे पहले पुलवामा से डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद काजीगुंड से डॉ. अदील मजीद राठेर को भी गिरफ्तार किया गया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 1:00 PM
Delhi Blast: लाल किला धमाके का बॉम्बर था लापता डॉक्टर! जैश मॉड्यूल से जुड़ा मिला बड़ा सुराग, पुलवामा बना जांच का नया ग्राउंड जीरो
Delhi Blast: लाल किला धमाके का आत्मघाती बॉम्बर था फरार डॉक्टर! जैश मॉड्यूल से जुड़ा मिला बड़ा सुराग

दिल्ली में कार विस्फोट में नौ लोगों की मौत के एक दिन बाद, ऐसी खबर सामने आ रही है कि ऐसा लगता है कि ये विस्फोट उसी “अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय” मॉड्यूल की साजिश है, जिसका पुलिस ने एक दिन पहले फरीदाबाद में भंडाफोड़ किया था। विस्फोट से पहले के दिनों में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दो डॉक्टरों को आतंकवादी समूहों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवतुल हिंद (AGH) से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया था।

सबसे पहले पुलवामा से डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद काजीगुंड से डॉ. अदील मजीद राठेर को भी गिरफ्तार किया गया। गनई फरीदाबाद के अल फलाह अस्पताल में तैनात था और पुलिस ने बताया था कि उसने फरीदाबाद के धौज गांव में गनई के किराए के घर से 358 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था, जिसके अमोनियम नाइट्रेट होने का शक है।

इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि उनका मानना ​​है कि गनई की गिरफ्तारी के बाद लापता हुआ तीसरा डॉक्टर उमर नबी ही इस बलास्ट का हमलावर है और CCTV फुटेज में Hyundai i20 में नजर आया शख्स वही था।

पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला उमर नबी अल फलाह यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में भी काम करता था। बताया जा रहा है कि डॉ. मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें