Market outlook : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी 80 अंक गिरकर 25500 के नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में भी 250 अंकों की गिरावट दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज तेजड़ियों का साथ नहीं दे रहे हैं। गाइडेंस घटाने से बजाज फाइनेंस में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। यह शेयर 7 फीसदी टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना है। साथ ही बजाज फिनसर्व भी 7 फीसदी फिसला है। मैनेजमेंट ने ग्रोथ गाइडेंस 100 बेसिस अंक घटाकर 22-23 फीसदी कर दिया है। SME और हाउसिंग सेगमेंट में सुस्ती की आशंका जताई गई है।
