भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का प्रदर्शन इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में शानदार रहा है। कंपनी का मार्जिन बढ़ा है। रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रही है। इसका शेयर कंपनी के शेयरों पर पड़ा है। इस साल यह शेयर करीब 34 फीसदी चढ़ा है। लेकिन, यह इस साल जुलाई के 435 रुपये के हाई से काफी नीचे है। लेकिन, रिकॉर्ड ऑर्डर बुक और दूसरी छमाही बेहतर रहने की उम्मीद को देखते हुए शेयर अट्रैक्टिव लगता है।
75600 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक
BEL की ऑर्डर बुक 75,600 करोड़ रुपये की है। यह कंपनी के सालाना रेवेन्यू का करीब तीन गुना है। इससे आगे कमाई को लेकर तस्वीर अच्छी दिखती है। इस वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 14,750 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। कंपनी को नेक्स्ट जेनरेशन कोरवेट प्रोग्राम और एचएएल से एवियोनिक्स पैकेजेज के 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
एबिड्टा मार्जिन 28 फीसदी के पार
FY26 की पहली छमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल 15.6 फीसदी बढ़कर 10,231 करोड़ रुपये रही। EBIDA मार्जिन 220 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 28.7 फीसदी हो गया। इसमें ऑपरेटिंग लेवरेज और हायर इंडिजेनाइजेशन (indigenisation) का हाथ है। कंपनी के मैनेजमेंट ने पूरे साल के लिए 27 फीसदी से ज्यादा का मार्जिन गाइडेंस दिया है। इस वित्त वर्ष की अगली छमाही में एग्जिक्यूशन रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
कंपनी डोमेस्टिक मार्केट्स के बाहर भी ग्रोथ के मौके तलाश रही है। यह वैल्यू चेन में आगे बढ़ रही है। प्योर-प्ले मॉड्यूल सप्लायर से यह सिस्टम-लेवल कंट्रिब्यूटर बन गई है। एडवान्स्ड मीडियम कम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) प्रोग्राम पर एलएंडटी के साथ इसका स्ट्रेटेजिक कोलैबोरेशन इसका सबूत है। साथ में कंपनी का एक्सपोर्ट्स भी बढ़ रहा है। कंपनी अगले पांच साल में एक्सपोर्ट का कंट्रिब्यूशन 10 फीसदी तक करना चाहती है। प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ कंपनी डोमेस्टिक डिफेंस से अलग भी अपने रेवेन्यू बेस को डायवर्सिफाय कर रही है।
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
BEL के शेयरों में FY28 की अनुमानित अर्निंग्स के 34 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह वाजिब है, क्योंकि कंपनी की ऑर्डर बुक स्ट्रॉन्ग है और अर्निंग्स विजिबिलिटी में इम्प्रूवमेंट है। इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी की ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है। इसमें शॉर्ट साइकिल प्रोजेक्ट और इम्प्रूविंग एग्जिक्यूशन का हाथ होगा। 19 दिसंबर को कंपनी का शेयर 2.49 फीसदी चढ़कर 393 रुपये पर बंद हुआ।