Get App

Bharat Global Developers के शेयरों में अपर सर्किट, सब्सिडियरी कंपनी को मिला 251 करोड़ का नया ऑर्डर

भारत ग्लोबल डेवलपर्स को मिले नए ऑर्डर में प्रमुख होलसेलर्स और डिजाइनर ज्वेलरी बुटीक को हीरे, माणिक, पन्ना और नीलम सहित कीमती स्टोन की प्रोसेसिंग और सप्लाई शामिल है। इसके अलावा, सब्सिडियरी कंपनी को ग्लोबल क्लाइंट्स को गोल्ड और पैलेडियम जैसी कीमती धातुओं को रिफाइन करने और सप्लाई करने का काम सौंपा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 7:11 PM
Bharat Global Developers के शेयरों में अपर सर्किट, सब्सिडियरी कंपनी को मिला 251 करोड़ का नया ऑर्डर
भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में आज 21 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में आज 21 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 1334.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, भारत ग्लोबल डेवलपर्स की दुबई स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी को प्रोसेसिंग और सप्लाई के लिए 251 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 13,512 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,334.40 रुपये और 52-वीक लो 23.78 रुपये है।

ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

कंपनी को मिले नए ऑर्डर में प्रमुख होलसेलर्स और डिजाइनर ज्वेलरी बुटीक को हीरे, माणिक, पन्ना और नीलम सहित कीमती स्टोन की प्रोसेसिंग और सप्लाई शामिल है। इसके अलावा, सब्सिडियरी कंपनी को ग्लोबल क्लाइंट्स को गोल्ड और पैलेडियम जैसी कीमती धातुओं को रिफाइन करने और सप्लाई करने का काम सौंपा गया है।

भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने हाल ही में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 8:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का निर्णय भी लिया गया है। कंपनी के शेयरों में आज लगातार 14वें दिन अपर सर्किट लगा है। इस दौरान कंपनी के शेयर करीब 107 फीसदी भाग चुके हैं। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा महज 14 दिन में ही डबल से ज्यादा हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें