Get App

Bharat Global के शेयरों में आज फिर अपर सर्किट, कंपनी को मिला है 120 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर

यह लगातार सातवां दिन है जब भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान यह स्टॉक करीब 41 फीसदी भाग चुका है। बता दें कि कंपनी को हाल ही में 120 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। आज की तेजी के साथ भारत कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9147.79 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 4:12 PM
Bharat Global के शेयरों में आज फिर अपर सर्किट, कंपनी को मिला है 120 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर
भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में आज 7 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में आज 7 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक BSE पर 903.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह लगातार सातवां दिन है जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान यह स्टॉक करीब 41 फीसदी भाग चुका है। बता दें कि कंपनी को हाल ही में 120 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। आज की तेजी के साथ भारत ग्लोबल डेवलपर्स का मार्केट कैप बढ़कर 9147.79 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,069.60 रुपये और 52-वीक लो 16.14 रुपये है।

120 करोड़ का नया ऑर्डर

भारत ग्लोबल डेवलपर्स को रिलायंस इंडस्ट्रीज से हाई कैपिसिटी वाले फ्लुइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर (FCC) यूनिट के निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये का इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब BGDL पहले से ही ग्रीन एनर्जी, डिफेंस और एग्रीटेक जैसे हाई-ग्रोथ वाले उद्योगों पर फोकस कर रही है।

इसके पहले हाल ही में कंपनी के एग्रीटेक डिवीजन ने मैककेन इंडिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से अपना पहला बड़ा ऑर्डर हासिल किया। यह ऑर्डर लगभग ₹300 करोड़ का है और इसमें मौजूदा वित्त वर्ष से शुरू होने वाले छह महीनों की अवधि में 200,000 टन कुफरी अशोका आलू की सप्लाई शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें