Get App

केमिकल कंपनी का शेयर 10% टूटा, 52-हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंचा भाव, निवेशक इस कारण निराश

Bharat Rasayan shares: भारत रसायन लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 29 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। शेयर का भाव 10% तक टूटकर अपने एक साल के नए निचले स्तर 8,798.50 रुपये पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के शुद्ध मुनाफे और मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 29, 2025 पर 2:55 PM
केमिकल कंपनी का शेयर 10% टूटा, 52-हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंचा भाव, निवेशक इस कारण निराश
Bharat Rasayan shares: निफ्टी और बैंक निफ्टी के मंथली डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के चलते ट्रेडर्स सतर्क दिखे

Bharat Rasayan shares: भारत रसायन लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 29 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। शेयर का भाव 10% तक टूटकर अपने एक साल के नए निचले स्तर 8,798.50 रुपये पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के शुद्ध मुनाफे और मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई, जिसने निवेशकों को नाराज किया। हालांकि पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की अर्निंग्स लगभग स्थिर रही।

भारत रसायन का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 62.3 फीसदी घटकर 25 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 67 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान एक फीसदी घटकर 306.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 309.6 करोड़ रुपये रहा था।

भारत रसायन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 42 फीसदी घटकर 40.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 69.3 करोड़ रुपये रहा था। भारत रसायन का मार्जिन मार्च तिमाही में सिकुड़कर 13.12 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 22.37 फीसदी रहा था। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 9.25 फीसदी कम है।

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें, तो कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 12 फीसदी बढ़कर 1,173 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 1,044 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 में 52 फीसदी बढ़कर 125 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 82 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें