Bharat Seats: मारुति सुजुकी के निवेश वाली कंपनी का दमदार रिजल्ट, शेयरों में 20% का अपर सर्किट

Bharat Seats Q4 Results: मारुति सुजुकी के निवेश वाली Bharat Seats ने चौथी तिमाही में 42% मुनाफा और 41% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की। जबरदस्त नतीजों के बाद शेयर 20% उछलकर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड May 07, 2025 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
Q4 FY25 में भारत सीट्स का ऑपरेशन से रेवेन्यू 41.4% की वृद्धि के साथ ₹393 करोड़ दर्ज किया गया।

Bharat Seats Q4 Results: ऑटोमोबाइल सीटिंग सॉल्यूशंस और इंटीरियर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी- भारत सीट्स (Bharat Seats Ltd) ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.5% बढ़कर ₹11.4 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹8 करोड़ था।

रेवेन्यू में 41% की छलांग

Q4 FY25 में भारत सीट्स का ऑपरेशन से रेवेन्यू 41.4% की वृद्धि के साथ ₹393 करोड़ दर्ज किया गया। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹278 करोड़ था। इस बढ़ोतरी के पीछे ऑटो सेक्टर में मांग में तेजी और प्रमुख क्लाइंट्स से ऑर्डर फ्लो बढ़ना अहम कारण रहा।


कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में मजबूती आई, फिर भी EBITDA मार्जिन में हल्की गिरावट देखने को मिली। कंपनी का EBITDA ₹23 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹17 करोड़ से 34% ज्यादा है। लेकिन मार्जिन 6.1% से घटकर 5.8% पर आ गया।

Dividend का ऐलान

भारत सीट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को ₹2 फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर ₹1.10 का डिविडेंड (Dividend) घोषित किया है। यह डिविडेंड AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा।

Maruti Suzuki की मजबूत हिस्सेदारी

Bharat Seats में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India Ltd) की 14.81% हिस्सेदारी है, यानी 93,00,000 इक्विटी शेयर। मारुति इस हिस्सेदारी के चलते कंपनी के Promoter Group में शामिल है।

इसके अलावा, Suzuki Motor Corporation (Japan) के पास भी Bharat Seats में इतनी ही यानी 14.81% हिस्सेदारी है। यह हिस्सेदारी मारुति के लिए Bharat Seats के रणनीतिक अहमियत को बताती है।

शेयरों में जोरदार उछाल

तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद बुधवार को Bharat Seats के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। BSE पर इसका शेयर 20% के अपर सर्किट के साथ ₹90.39 पर बंद हुआ। यह कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल भी है। भारत सीट्स का मार्केट कैप ₹567.65 हजार करोड़ है।

यह भी पढ़ें : BSE का शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड? मार्च तिमाही में 362% बढ़ा शुद्ध मुनाफा, स्टॉक ने 10% की भरी उड़ान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।