Bharti Airtel के बोर्ड ने 16 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड 13 मई, 2025 को घोषित किया गया था, जिसकी एक्स-डेट 18 जुलाई, 2025 तय की गई है। कंपनी के डिविडेंड इतिहास और यील्ड की जानकारी को हाल ही में मनीकंट्रोल के एक ब्लॉग पोस्ट में हाइलाइट किया गया था, जिसमें 0.84 का यील्ड दर्ज किया गया।