Get App

Bharti Airtel के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा ₹20 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई तय; शेयर हरे निशान में बंद

Bharti Airtel Dividend: डिविडेंड के प्रस्ताव पर कंपनी की 30वीं सालाना आम ​बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। भारती एयरटेल पर कवरेज करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 29 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है

Ritika Singhअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 5:45 PM
Bharti Airtel के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा ₹20 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई तय; शेयर हरे निशान में बंद
Bharti Airtel का शेयर 18 जून को बीएसई पर 0.54 प्रतिशत बढ़त के साथ 1865.15 रुपये पर बंद हुआ।

Bharti Airtel Dividend Record Date: टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 20 रुपये का डिविडेंड देने वाली है। इसमें से 16 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड हैं, जो फुली पेड अप इक्विटी शेयर पर मिलेगा। वहीं 4 रुपये का डिविडेंड पार्टली पेड अप इक्विटी शेयर पर मिलेगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

डिविडेंड के प्रस्ताव पर कंपनी की 30वीं सालाना आम ​बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 8 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। भारती एयरटेल के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। शेयर 18 जून को बीएसई पर 0.54 प्रतिशत बढ़त के साथ 1865.15 रुपये पर बंद हुआ।​ दिन में शेयर ने लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1870.50 रुपये का हाई छुआ। कंपनी का मार्केट कैप 10.63 लाख करोड़ रुपये है।

Bharti Airtel का शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत चढ़ा

BSE के डेटा के मुताबिक, एयरटेल का शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.42 प्रतिशत ​हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,916.90 रुपये है, जो 7 मई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,373.05 रुपये 21 जून 2024 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें