Bharti Airtel Stock Price: भारती एयरटेल का शेयर आगे लगभग 24 प्रतिशत की तेजी देख सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल ने जताई है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग और 1,970 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। यह टारगेट, शेयर के 4 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से करीब 24 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कई वर्षों के उतार-चढ़ाव को झेलने के बाद टेलिकॉम इंडस्ट्री अब मैच्योरिटी की स्थिति में पहुंच गई है।