Get App

Bharti Airtel का शेयर आगे देख सकता है 24% की तेजी, ब्रोकरेज बुलिश; बिजनेस ग्रोथ को लेकर क्या उम्मीद

Bharti Airtel Share Price: डीएएम कैपिटल के अनुसार, भारती एयरटेल के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में प्रति वर्ष 2% से अधिक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। भारती एयरटेल का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 168 प्रतिशत बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 4:01 PM
Bharti Airtel का शेयर आगे देख सकता है 24% की तेजी, ब्रोकरेज बुलिश; बिजनेस ग्रोथ को लेकर क्या उम्मीद
भारती एयरटेल का शेयर 4 नवंबर को लाल निशान में है।

Bharti Airtel Stock Price: भारती एयरटेल का शेयर आगे लगभग 24 प्रतिशत की तेजी देख सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल ने जताई है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग और 1,970 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। यह टारगेट, शेयर के 4 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से करीब 24 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कई वर्षों के उतार-चढ़ाव को झेलने के बाद टेलिकॉम इंडस्ट्री अब मैच्योरिटी की स्थिति में पहुंच गई है।

भारती एयरटेल का शेयर 4 नवंबर को लाल निशान में है। दिन में बीएसई पर कीमत पिछले बंद भाव से 2.67 प्रतिशत तक गिरकर 1573.25 रुपये पर आ गई। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1591.60 रुपये पर सेटल हुआ। एक साल में शेयर 70 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये है।

क्या है ब्रोकरेज का तर्क

डीएएम कैपिटल के अनुसार, भारती एयरटेल के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में प्रति वर्ष 2% से अधिक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। अगले दशक में एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) ग्रोथ 7% प्रति वर्ष से अधिक रहने का अनुमान है। होम ब्रॉडबैंड मल्टीईयर ग्रोथ के लिए तैयार है और B2B बिजनेस लगातार विस्तार कर रहा है। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी के भारतीय कारोबार के लिए अनुमानित रेवेन्यू और EBITDA CAGR क्रमशः 12% और 15% रहने की उम्मीद है। भारती एयरटेल की वैल्यूएशन में एयरटेल अफ्रीका का योगदान केवल 1.5% है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें