PSU Stocks: एक साल में 317% चढ़ गया यह पीएसयू स्टॉक, लेकिन ब्रोकर्स ने अब किया सावधान

Stock Tips: पिछले कुछ समय से पीएसयू स्टॉक्स रॉकेट बने हुए हैं। इसी कड़ी में एक पीएसयू शेयर एक साल में 300 फीसदी से अधिक उछल गया यानी कि इसने निवेशकों की पूंजी 4 गुना से अधिक बढ़ा दी। हालांकि अब मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेजेज इसे लेकर सावधानी बरत रहे हैं। जानिए इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स क्यों निगेटिव हैं?

अपडेटेड May 22, 2024 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
भेल का रेवेन्यू मार्च में लगभग फ्लैट रहा। वहीं मार्जिन की बात करें तो यह 8.8 फीसदी पर रहा जो 14.3 फीसदी के अनुमान से काफी कम रहा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    BHEL Share Price: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के शेयर एक साल में 300 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं और यह कई साल के हाई पर पहुंच गया है। हालांकि कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे है। इसके चलते भेल को ट्रैक करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से करीब 55 फीसदी ने सेल या अंडरपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है। आज शेयरों के चाल की बात करें तो दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 301.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.58 फीसदी फिसलकर 295.00 रुपये तक आ गया था। पिछले साल 29 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 77.30 रुपये पर था और इस लेवल से एक साल में यह 317 फीसदी उछलकर 21 मई 2024 को 322.35 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था।

    कैसी रही BHEL के लिए मार्च तिमाही

    भेल का रेवेन्यू मार्च में लगभग फ्लैट रहा। वहीं मार्जिन की बात करें तो यह 8.8 फीसदी पर रहा जो 14.3 फीसदी के अनुमान से काफी कम रहा। सालाना आधार पर मार्जिन करीब 4 फीसदी कम हुआ है। हालांकि मैनैजमेंट आगे को लेकर काफी पॉजिटिव है और इसका मानना है कि मीडियम टर्म में 12-15 फीसदी के CAGR से इसका रेवेन्यू बढ़ सकता है। कंपनी के पास 80 वंदे भारत ट्रेन सेट के लिए ऑर्डर हैं।


    ब्रोकरेज का क्या है रुझान

    सीएलएसए ने 189 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है। मैक्वायरी ने भी इसकी अंडरपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा और टारगेट प्राइस 192 रुपये पर फिक्स किया है। हेल्दी ऑर्डर इनफ्लो आउटलुक के बावजूद कई मूविंग पार्ट्स की मौजूदगी और लंबे गेस्टेशन बैकलॉग के चलते ब्रोकरेज ने इसके मार्जिन को लेकर सतर्क किया है। मॉर्गन स्टैनले के मुताबिक भेल की कमाई सुधर रही है और ऑर्डरबुक आगे भी हेल्दी दिख रहा है। हालांकि वेंडर बेस में कमजोरी और उन्हें आकर्षक शर्तें देना बैकलॉग के एग्जेक्यूशन और कंपनी के मार्जिन के लिए रिस्क पैदा कर रहा है। मॉर्गन स्टैमले ने इसे 220 रुपए के टारगेट प्राइस पर इक्वलवेट रेटिंग दी है।

    वहीं दूसरी तरफ एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग अब भी भेल पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 299 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इंडस्ट्रियल और पावर सेगमेंट्स के चलते अगले तीन से चार साल में इसके ऑर्डर साइकिल में शानदार वापसी हो सकती है। ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत ऑर्डर्स, एग्जेक्यूशन में सुधार और ऑपरेटिंग लीवरेज के फायदे के सपोर्ट से वित्त वर्ष 2024-2026 में भेल की कमाई कई गुना बढ़ सकती है। भेल को कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में स 10 ने इसकी सेल रेटिंग बरकरार रखी है, तीन ने होल्ड रेटिंग दी है तो पांच ने खरीदारी की रेटिंग।

    Indian Emulsifier IPO Listing: पहले ही दिन निवेश तीन गुना, केमिकल कंपनी ने ताबड़तोड़ भरी निवेशकों की झोली

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।