BHEL Share Price: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर में 2 मई को 6.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। भेल शेयर ने 31 दिसंबर 2010 के बाद किसी एक दिन में इतनी बढ़त देखी है। हालांकि बाद में इस तेजी की रफ्तार धीमी पड़ गई। भेल का शेयर सुबह बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 283.45 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 6.5 प्रतिशत तक उछला और 300.20 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 292.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
30 अप्रैल को BHEL (Bharat Heavy Electricals Limited) ने शेयर बाजारों को बताया था कि कंपनी ने रेलवे सिग्नलिंग बिजनेस के लिए HIMA Middle East FZE, दुबई के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है। यह कंपनी जर्मनी की HIMA Paul Hildebrandt GmbH के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है। भेल, भारतीय रेलवे को लोकोमोटिव्स, EMU/MEMU के लिए इलेक्ट्रिक्स, प्रोपल्सन सिस्टम्स, ट्रैक्शन मोटर्स, ट्रैक्शन अल्टरनेटर्स, ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर्स आदि की सप्लाई करती आ रही है। HIMA, रेलवे और प्रोसेस इंडस्ट्रीज में दुनिया की दिग्गज सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। HIMA के साथ पार्टनरशिप, भेल की भारतीय रेलवे को पेशकशों को और बेहतर करेगी।
सालभर में BHEL शेयर 258% चढ़ा
पिछले एक साल में भेल का शेयर 258 प्रतिशत चढ़ा है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 5,503.81 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा घटकर 162.77 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2024 के आखिर तक भेल में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63.17 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 36.83 प्रतिशत थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।