Get App

Banking Stocks: LCR फ्रेमवर्क पर RBI की फाइनल गाइडलाइंस को दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का थम्स अप, बैंकिंग शेयरों में दिखेगा एक्शन

Banking Stocks: Jefferies ने बैंकिंग सेक्टर पर कहा कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी की। रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुए हैं। इससे सरकारी के साथ पुराने और बड़े प्राइवेट बैंकों को ज्यादा फायदा होगा। 1 अप्रैल 2026 से सिस्टम में लिक्विडिटी 6ppt बढ़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 9:41 AM
Banking Stocks: LCR फ्रेमवर्क पर RBI की फाइनल गाइडलाइंस को दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का थम्स अप, बैंकिंग शेयरों में दिखेगा एक्शन
Morgan Stanley ने बैंकों पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि RBI के फ्रेमवर्क से सिस्टम LCR में 6ppts बढ़ोतरी संभव है। इससे बैंकों को ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी

Banking Stocks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बैंकों को बड़ी राहत मिली। रेगुलेटर ने liquidity coverage ratio (LCR) फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसके तहत रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त किये गये हैं। प्राइवेट बैंकों के बाद अब PSU बैंक चल सकते हैं। LCR गाइडलाइंस से सेंटिमेंट सुधारेंगे। इंटरनेट और मोबाइल से डिपॉजिट पर नियम कम सख्त हुए हैं। अब 5% के मुकाबले 2.5% रन-ऑफ रेट लागू होगा। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा। माना जा रहा है कि इससे बैंकों की लिक्वविडिटी बढ़ेगी। आरबीआई के इस कदम से आज बैकिंग स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। जानते हैं बैंकिंग सेक्टर पर आज ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट में क्या कहा गया है-

HSBC ON BANKS

एचएसबीसी ने बैंकिंग सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि LCR फ्रेमवर्क के नियम सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव साबित होंगे। इससे बैंकों के बैलेंसशीट से 2.2 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी रिलीज होगी। इससे लोन/डिपॉडिज ग्रोथ और NIM को सपोर्ट संभव है

MORGAN STANLEY ON BANKS

मॉर्गन स्टैनली ने बैंकों पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि RBI के फ्रेमवर्क से सिस्टम LCR में 6ppts बढ़ोतरी संभव है। इससे बैंकों को ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें