SGX Nifty से भारतीय बाजारों के तेजी के साथ खुलने को संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty करीब 60 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18435.50 के स्तर पर दिख रहा है। इससे संकेत मिल रहा कि आज भारत में ब्रॉडर मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है। कल के कारोबार की बात करें तो Sensex 171 अंक गिरकर 61624 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 21 अंक गिरकर 18329 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था जो ऊपरी स्तरों पर कंसोलीडेशन का संकेत है। आज के लिए कैसा है मार्केट सेटअप और कहां होगी कमाई आइए इस पर जानते हैं सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल की राय।