Bancassurnce मामले में सरकारी बैंकों को बड़ी राहत मिली है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि सरकारी बैंक इंश्योरेंस कारोबार में बने रहेंगे। सरकार का मानना है कि इंश्योरेंस फॉर ऑल 2047 के लिए Bancassurnce बेहद जरूरी है। ये पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि Bancassurance मामले में सरकार की तरफ से बड़ी सफाई आई है। सूत्रों के मुताबिक सरकारी बैंक इंश्योरेंस कारोबार में बने रह सकेंगे। सरकार का मानना है कि इंश्योरेंस फॉर ऑल 2047 के लिए Bancassurance जरूरी है।