Big Stock: महानगर गैस पर ब्रोकरेज भी बुलिश, आज इन शेयरों पर भी दिखेगा एक्शन

कंपनी का MD और CEO हिना नागराजन का इस्तीफा दिया है। हिना नागराजन के दौर में शेयर की री-रेटिंग हुई है। बाहर से होने की वजह से नए CEO, प्रवीण सोमेश्वर के लिए कई चुनौतियां है। प्रवीण सोमेश्वर के पास FMCG का लंबा अनुभव है

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट आई है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट कॉल दी और टार्गेट 1606 रुपये दिया है।

लगातार चार दिनों की दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 23150 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी में एक परसेंट का उछाल आया। मिडकैप शेयर आज OUTPERFORM कर रहे हैं। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

USL पर फोकस (RED)

कंपनी का MD और CEO हिना नागराजन का इस्तीफा दिया है। हिना नागराजन के दौर में शेयर की री-रेटिंग हुई है। बाहर से होने की वजह से नए CEO, प्रवीण सोमेश्वर के लिए कई चुनौतियां है। प्रवीण सोमेश्वर के पास FMCG का लंबा अनुभव है। प्रवीण सोमेश्वर पेप्सिको के साथ काम कर चुके हैं।

फोकस में डिक्सन टेक (RED)


अनुज सिंघल ने कहा कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का आक्रामक प्लान है। रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी और ओप्पो से भी टाटा की चर्चा हुई। शाओमी और ओप्पो के कंपोनेंट बनाने पर चर्चा किया। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का एप्पल से करार हो चुका है।

फोकस में MGL (Green)

अनुज सिंघल ने कहा कि स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट आई है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट कॉल दी और टार्गेट 1606 रुपये दिया है। मुंबई की एनर्जी जरूरतें लगातार बढ़ रही हैं। नेचुरल गैस भविष्य का फ्यूल है। गैस की ओर बढ़ना MGL और मुंबई दोनों के लिए 'टेस्ला जैसा पल'है। मार्जिन कम रहेगा, लेकिन वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रहेगी। वॉल्यूम ग्रोथ से कंपनी की री-रेटिंग संभव है।

Market BIG Pain Alerts: इस समय बाजार की असली दिक्कत कहां है? अनुज सिंघल से जाने गिरते बाजार में कैसे बचाए रखें मुनाफा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।