Get App

Big Stock: महानगर गैस पर ब्रोकरेज भी बुलिश, आज इन शेयरों पर भी दिखेगा एक्शन

कंपनी का MD और CEO हिना नागराजन का इस्तीफा दिया है। हिना नागराजन के दौर में शेयर की री-रेटिंग हुई है। बाहर से होने की वजह से नए CEO, प्रवीण सोमेश्वर के लिए कई चुनौतियां है। प्रवीण सोमेश्वर के पास FMCG का लंबा अनुभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 10:26 AM
Big Stock: महानगर गैस पर ब्रोकरेज भी बुलिश, आज इन शेयरों पर भी दिखेगा एक्शन
अनुज सिंघल ने कहा कि स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट आई है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट कॉल दी और टार्गेट 1606 रुपये दिया है।

लगातार चार दिनों की दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 23150 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी में एक परसेंट का उछाल आया। मिडकैप शेयर आज OUTPERFORM कर रहे हैं। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

USL पर फोकस (RED)

कंपनी का MD और CEO हिना नागराजन का इस्तीफा दिया है। हिना नागराजन के दौर में शेयर की री-रेटिंग हुई है। बाहर से होने की वजह से नए CEO, प्रवीण सोमेश्वर के लिए कई चुनौतियां है। प्रवीण सोमेश्वर के पास FMCG का लंबा अनुभव है। प्रवीण सोमेश्वर पेप्सिको के साथ काम कर चुके हैं।

फोकस में डिक्सन टेक (RED)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें