Big Stock Today:साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दबाव कायम है। निफ्टी 23500 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी भी दबाव देखने को मिल रहा है। डर का इंडेक्स INDIA VIX करीब 4% उछला है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
