Get App

Big Stock Today: फार्मा सेक्टर के इन 2 शेयरों में तेजी संभव, आज शेयरों में भी दिखेगा भरपूर एक्शन

ल्यूपिन ने Eli Lilly से भारत में Huminsulin ब्रैंड खरीदा है जो इसके लिए पॉजिटिव खबर है। Huminsulin टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज की दवा है। Huminsulin से डायबिटीज पोर्टफोलियो बढ़ाने में मदद करती है। Q2FY25 में डायबिटीज कारोबार में 19% ग्रोथ रही थी ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 10:24 AM
Big Stock Today: फार्मा सेक्टर के इन 2 शेयरों में तेजी संभव, आज शेयरों में भी दिखेगा भरपूर एक्शन
अनुज सिंघल ने कहा कि फार्मा शेयर इस समय सबसे मजबूत सेक्टर है। शेयर में काफी अच्छा मोमेंटम दिख रहा है।

Big Stock Today:साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दबाव कायम है। निफ्टी 23500 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी भी दबाव देखने को मिल रहा है। डर का इंडेक्स INDIA VIX करीब 4% उछला है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में ल्यूपिन (GREEN)

ल्यूपिन ने Eli Lilly से भारत में Huminsulin ब्रैंड खरीदा है जो इसके लिए पॉजिटिव खबर है। Huminsulin टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज की दवा है। Huminsulin से डायबिटीज पोर्टफोलियो बढ़ाने में मदद करती है। Q2FY25 में डायबिटीज कारोबार में 19% ग्रोथ रही थी । डायबिटीज ल्यूपिन का तीसरा सबसे बड़ा सेगमेंट है। Amneal की दवा gProAir के लॉन्च में देरी ल्यूपिन के लिए पॉजिटिव रहा। तेवा ने Amneal की gProAir को लेकर केस किया है।

BIOCON

सब समाचार

+ और भी पढ़ें