Market Views: बाजार के हालात नाजुक! क्या अहम लेवल टूटने वाला है? अनुज सिंघल से जाने इंडेक्स पर क्या बनानी चाहिए रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि अगर ये गिरावट यहां नहीं रुकी तो वापस 21,884 का रास्ता खुल सकता हैं। FIIs की शॉर्ट पोजीशनिंग करीब रिकॉर्ड हाई पर है। पिछली बार बड़ी रैली इसी तरह की शॉर्ट पोजीशनिंग में हुई थी, लेकिन बाजार को एक ट्रिगर रैली के लिए चाहिए । ऐसा मैक्रो ट्रिगर अब सिर्फ बजट से ही आ सकता है

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 8:52 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,450-23,500 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,250-23,350 (Nov का निचला स्तर) पर है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार काफी अहम लेवल तोड़ने के करीब है। दिसंबर का क्लोजिंग लो   23,587 था जबकि दिसंबर का इंट्राडे लो   23,537 पर था। गिफ्ट निफ्टी कह रहा है हम इनके नीचे खुलेंगे। इसके नीचे फिसले तो नवंबर के निचले स्तरों का रास्ता खुलेगा। नवंबर का क्लोजिंग लो 23,350, इंट्राडे लो 23,263 था। इस पूरे हफ्ते निफ्टी ने 200 DMA से जोरदार रिजेक्शन दिया। करीब हर रोज बाजार इंट्राडे में गिर रहा है। करीब हर रोज बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हो रहा है। कल FIIs के वॉल्यूम बढ़े लेकिन अब भी सामान्य नहीं है।

बाजार: आखिर हो क्या रहा है?

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार ने पिछले 3 हफ्ते इक्विटीज का रिस्क बढ़ाया है। शेयर बाजार सिर्फ one way रास्ता नहीं है। यहां रिटर्न ज्यादा है तो रिस्क भी ज्यादा है। पिछले 3-4 साल बिना करेक्शन के रैली हुई थी। लोग भूल गए कि बाजार गिर भी सकता है। बाजार के गिरने के कई कारण रहे हैं। सबसे बड़ा कारण रहा है नतीजे?अर्निंग ग्रोथ निफ्टी की रैली से काफी पीछे रही है। दूसरा बड़ा कारण रहा है FIIs की बड़ी बिकवाली और तीसरा बड़ा कारण रहा है रिटेल का overconfidence। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि डॉलर-रुपये की चाल ने भी पिछले 2 हफ्तों से सेंटिमेंट खराब किया है। रिटेल निवेशक अभी तक तो बचा हुआ है।


निफ्टी: आखिर कहां, कैसे बनेगा बॉटम?

अनुज सिंघल ने कहा कि चुनाव नतीजों के दिन के क्लोजिंग से निफ्टी में बड़ी रैली हुई। 21884 के क्लोजिंग से 26216 तक की 4,332 अंकों की रैली हुई। करीब 3.5 महीने में ये रैली हुई। 23,328 पर ये पूरी रैली का 66% retracement होगा।

उन्होंने आगे कहा कि अगर ये गिरावट यहां नहीं रुकी तो वापस 21,884 का रास्ता खुल सकता हैं। FIIs की शॉर्ट पोजीशनिंग करीब रिकॉर्ड हाई पर है। पिछली बार बड़ी रैली इसी तरह की शॉर्ट पोजीशनिंग में हुई थी, लेकिन बाजार को एक ट्रिगर रैली के लिए चाहिए । ऐसा मैक्रो ट्रिगर अब सिर्फ बजट से ही आ सकता है। अगर बजट में कोई बड़ा एलान हुआ तो बड़ी कवरिंग होगी। उसके पहले एक बार नतीजों के मौसम पर भी नजर रहेगी।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,450-23,500 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,250-23,350 (Nov का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,800-23,850 (हाल का हाई, 200 DMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 23,950-24,100 (ऑप्शन जोन) पर है। हर रैली के फेल होने पर बेचने पर पैसा बन रहा है। रैली फेल होने का इंतजार करें और फिर 100 अंकों के SL के साथ शॉर्ट करें।

उन्होंने कहा कि आज दिन के दौरान जोरदार शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। 150 अंकों के गैपडाउन के बाद शॉर्ट नहीं करें। इंट्राडे शॉर्ट कवरिंग के लिए भी तैयार रहें। कुछ समय के लिए बाजार से दूर रहना बेहतर होगा।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

वहीं बैंक निफ्टी में अब 200 DMA की जगह खुली। मौजूदा 200 DMA 50,600 पर है। बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 50,600 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 49,900-50,000 (नवंबर का निचला स्तर, 50 WEMA) पर है। दो हफ्ते में बैंक निफ्टी सबसे मजबूत से सबसे कमजोर हुआ। सिर्फ दो हफ्ते पहले बैंक निफ्टी नए शिखर के करीब था। FIIs की बिकवाली का सबसे ज्यादा असर बैंकों पर पड़ा।

Nifty Strategy for Today: बैंक निफ्टी के लिए 50436 का स्तर काफी अहम, जानिए शॉर्ट टर्म में निफ्टी कहां तक गिर सकता है

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।