Get App

जोरदार कमाई कराने वाले BIG STOCKS,आज अनुज सिंघल के SPOTLIGHT शेयर बनेंगे मुनाफे के स्पॉट!

कोटक बैंक के चौथी तिमाही में नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे हैं। बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 23.65 फीसदी बढ़कर 448954 करोड़ रुपए पर रही है। CLSA की कोटक बैंक पर बुलिश राय है। उसने स्टॉक की रेटिंग बढ़ाकर BUY कर दी है और टारगेट 1920 रुपए कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2024 पर 11:30 AM
जोरदार कमाई कराने वाले BIG STOCKS,आज अनुज सिंघल के SPOTLIGHT शेयर बनेंगे मुनाफे के स्पॉट!
M&M फाइनेंस पर जैफरीज की होल्ड की राय है। स्टॉक के लिए उसने 330 रुपए का टारगेट दिया है। चौथी तिमारी में कंपनी का मुनाफा 10 फीसदी घटकर 620 करोड़ रुपए पर रहा है

बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 253.76 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 74,128.92 पर और निफ्टी करीब 7 अंक या 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 22,480 के आसपास दिख रहा है। लगभग 1068 शेयर बढ़े हैं। 2110 शेयर गिरे हैं और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। सेक्टोरल इंडेक्सों में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी गिरा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस में 1.9 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में आइए डालते हैं सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल के कमाई वाले शेयरों पर एक नजर।

फोकस में कोटक बैंक (ग्रीन सिगनल) : कोटक बैंक के चौथी तिमाही में नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे हैं। बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 23.65 फीसदी बढ़कर 448954 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में बैंक की डिपॉजिट 22 तिमाहियों में सबसे अच्छी रही है। लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 17.6 फीसदी बढ़कर 376075 करोड़ रुपए पर रही है। बैंक की लोन ग्रोथ 24 तिमाहियों में सबसे अच्छी रही है। GNPA तिमाही आधार पर 1.73 फीसदी से घटकर 1.39 फीसदी पर रही है। GNPA 9 साल में सबसे अच्छी स्थिति में रहा है।

NIM उम्मीद के मुताबिक तिमाही आधार पर 5.22 के मुकाबले 5.28 फीसदी पर रहा है। RoA अब तक के शिखर पर रहा है। यह तिमाही आधार पर 2.2 फीसदी से बढ़कर 2.97 फीसदी पर रहा है। वहीं, NII 3.6 फीसदी बढ़कर 6909 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि मुनाफा 22.4 फीसदी बढ़कर 4133 करोड़ रुपए पर रहा है।

CLSA की कोटक बैंक पर बुलिश राय है। उसने स्टॉक की रेटिंग बढ़ाकर BUY कर दी है और टारगेट 1920 रुपए कर दिया है। वहीं, CLSA का कहना है कि RBI का बैन खत्म होने के बाद ही स्टॉक की री-रेटिंग होगी। बैंक की लोन ग्रोथ ट्रैक पर है। फीस इनकम भी मजबूत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें