बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 253.76 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 74,128.92 पर और निफ्टी करीब 7 अंक या 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 22,480 के आसपास दिख रहा है। लगभग 1068 शेयर बढ़े हैं। 2110 शेयर गिरे हैं और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। सेक्टोरल इंडेक्सों में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी गिरा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस में 1.9 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में आइए डालते हैं सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल के कमाई वाले शेयरों पर एक नजर।