Credit Cards

Big Stocks: Bandhan Bank में दिख सकती है बड़ी रैली, ZEEL से फिलहाल रहें दूर- अनुज सिंघल

Bandhan Bank पर Green सिग्नल देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि ये स्टॉक कल ऑडिट से जुड़ी खबरों के चलते गिर गया था। आज इसमें शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। उन्होंने निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह देते हुए कहा कि इसने अपना 220 का स्तर कभी ब्रेक नहीं किया है। इसलिए लगता है इसमें आज बड़ी रैली देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 10:58 AM
Story continues below Advertisement
ZEEL पर अनुज सिंघल ने कहा कि कंपनी की सोनी के साथ चल रही डील फंसने की वजह से फिलहाल इस स्टॉक से दूरी बनाने में समझदारी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Big Stocks: बिग स्टॉक्स में आज बंधन बैंक और जी नेटवर्क के स्टॉक पर फोकस रहेगा। बैंकिंग सेक्टर से बंधन बैंक पर नजर रहेंगी। CNBC-TV18 को को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि RBI कोई फॉरेंसिक ऑडिट नहीं करेगा। CGFMU (Credit Guarantee Fund of Micro Units) बैंक का डिटेल्ड ऑडिट करेगा। CGFMU बैंक की ओर से 1200 करोड़ के क्लेम का ऑडिट करेगा। 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के क्लेम पर ऑडिट की जरूरत होती है। CGMFU के तहत ये बैंक का दूसरा क्लेम है। इसके पहले क्लेम की हुई रकम मिली थी। सैंपल ऑडिट के आधार पर डिटेल ऑडिट होता है। बैंक को CGFMU से 2600 करोड़ रुपये का क्लेम करना है। हालांकि बंधन बैंक ने CNBC-TV18 के सवालों का जवाब नहीं दिया है।

    Bandhan Bank (Green)

    बंधन बैंक के शेयर पर निवेश के लिहाज राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें उनकी इस स्टॉक पर ग्रीन राय है। ये स्टॉक कल ऑडिट से जुड़ी खबरों के चलते गिर गया था। आज इसमें शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। उन्होंने निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह देते हुए कहा कि सिर्फ खबरों के चलते इस स्टॉक में अंधाधुंध शॉर्ट नहीं करना चाहिए। इसने अपना 220 का स्तर कभी ब्रेक नहीं किया है। इसलिए लगता है इसमें आज बड़ी रैली देखने को मिल सकती है। अनुज ने आगे कहा कि वैसे ये स्टॉक आज एफएंडओ बैन में है लिहाजा जिनको ट्रेडिंग करना है वे करें या ना करें वह उनके ऊपर है। लेकिन मुझे लगता है कि इसमें तेज रैली दिख सकती है।


    निफ्टी 21610 के ऊपर टिका तो शॉर्ट कवरिंग में 21710-21566 का स्तर संभव- वीरेंद्र कुमार

    ZEEL (RED)

    ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ZEE ENT के साथ SONY मर्जर डील वापस ले सकती है। $1000 करोड़ की मर्जर डील SONY वापस ले सकती है। पुनित गोयनका को लीडरशिप देने पर पेंच फंसा है। मर्जर के बाद लीडरशिप का मामला फंसा है। दिसंबर 2021 में मर्जर के लिए सहमत हुए थे। दिसंबर 2023 में मर्जर पूरा करने समय खत्म हो गया है। फिर भी दोनों कंपनियों ने बातचीत बंद नहीं की थी।

    ZEEL पर राय देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि कंपनी की सोनी के साथ चल रही डील फंसने की वजह से फिलहाल इस स्टॉक पर रेड सिग्नल नजर आ रहा है। इस स्टॉक से इस समय दूरी बनाने में समझदारी है। डील के बारे में दोनों कंपनियों ने 1 महीने का ग्रेस पीरियड रखा है तब तक इस स्टॉक में खरीदारी नहीं करनी चाहिए। 21 या 22 जनवरी के बाद इस बारे में कोई अच्छी खबर आने पर इसमें खरीदारी की जा सकती है। उस समय गैपअप खरीदारी करने से निवेशकों को फायदा हो सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।