Big Stocks : अनुज सिंघल के सुझाए इन शेयरों पर रहे नजर, कुछ ही दिनों में चमक सकती है किस्मत

कैन फिन होम्स में अच्छा रिवर्सल दिख रहा है। एक ही कैंडल में 100 और 200 DMA पर है। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक केमिकल सेक्टर अभी चुनौतियों से नहीं उबरा नहीं है। मॉर्गन स्टैनली की तरफ से SRF/आरती को डाउनग्रेड करके इक्वलवेट रेटिंग दी गई है

अपडेटेड Jun 07, 2024 पर 1:44 PM
Story continues below Advertisement
इंडिगो पर कोटक इंस्टिट्यूशनल का बुलिश नजरिया है। इस स्टॉक पर उसकी खरीदारी की राय है जिसके लिए उसने टारगेट 5100 रुपए से बढ़ाकर 5700 रुपए कर दिया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर दिख रहा है। 1.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 1,390.73 अंक या 1.85 फीसदी बढ़कर 76,465.24 पर और निफ्टी 392.40 अंक या 1.72 फीसदी बढ़कर 23,213.80 पर पहुंच गया है। करीब 2545 शेयरों में तेजी है, 765 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस माहौल में आज कहां रहे नजर इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज हमें इंडिगो और केमिकल शेयरों पर फोकस रखना चाहिए। इसके अलावा इंफोसिस और कैनफिन होम्स पर में भी आगे तेजी देखने को मिल सकती है।

    इंडिगो पर फोकस (ग्रीन सिगनल)

    इंडिगो पर कोटक इंस्टिट्यूशनल का बुलिश नजरिया है। इस स्टॉक पर उसकी खरीदारी की राय है जिसके लिए उसने टारगेट 5100 रुपए से बढ़ाकर 5700 रुपए कर दिया है। कंपनी के मार्जिन में और सुधार की उम्मीद है। मार्जिन स्प्रेड बढ़ने से मुनाफे में और सुधार संभव है। हालांकि नए एयरक्राफ्ट सप्लाई में दिक्कत से आगे चुनौतियां रहेंगी।


    केमिकल्स पर मॉर्गन स्टैनली (रेड सिगनल)

    अनुज का कहना है कि मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक केमिकल सेक्टर अभी चुनौतियों से नहीं उबरा नहीं है। मॉर्गन स्टैनली की तरफ से SRF/आरती को डाउनग्रेड करके इक्वलवेट रेटिंग दी गई है। टाटा केमिकल की रेटिंग घटाकर अंडरवेट की गई है। वित्त वर्ष 2025 में मोनेटाइजेशन और रीस्टॉकिंग संभव है। वॉल्यूम में सुधार की उम्मीद है। कंपिटीशन और प्राइसिंग के मुद्दे पर अनिश्चितता बनी हुई है। नतीजों में सुधार होने तक केमिकल्स में निवेश नहीं कर रहे हैं। केमिकल शेयरों के बजाए कमोडिटी शेयर बेहतर दिख रहे हैं।

    छोटी अवधि का सबसे बड़ा ट्रिगर होगा अगला वित्त मंत्री कौन, दायरे में रहेगा बाजार : अनुज सिंघल

    इंफोसिस (INFOSYS) : इस शेयर में अच्छा रिवर्सल दिख रहा है। 9 हफ्तों से शेयर 200 WMA पर सपोर्ट ले रहा है। 9 हफ्तों की रेंज से ब्रेकआउट दे रहा है। शेयर 100 WMA के पार निकलने में कामयाब रहा है। पिछले 5 सत्रों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी देखने को मिली है। इसके भाव एक महीने के ऊपरी स्तरों पर हैं। वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया है।

    कैन फिन होम्स (CAN FIN HOMES): कैन फिन होम्स में अच्छा रिवर्सल दिख रहा है। एक ही कैंडल में 100 और 200 DMA पर है। शेयर के भाव एक महीने के ऊपरी स्तर पर हैं। वायदा में दूसरे दिन भी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jun 07, 2024 1:44 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।