Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल तेजी के साथ चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 93 अंकों की तेजी और सेंसेक्स में करीब 263 अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ में हीरो मोटोकॉर्प, संवर्धन मदरसन, ब्लू स्टार, टाटा एलेक्सी, पिरामल फार्मा और पीजी इलेक्ट्रोप्लासट के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स में एचसीएल टेक, इटरनल, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Motilal Oswal के रुचित जैन ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-